राहुल गांधी (पीटीआई)
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार में महागठबंधन टूटने और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने को लेकर नीतीश कुमार पर करारा प्रहार किया है। राहुल गांधी ने कहा कि सत्ता में आने के लिए पार्टी विश्वसनीयता और सिद्धांतो से भी समझौता करने को तैयार है।
नीतीश कुमार पर तीखा प्रखार करते हुए राहुल ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, 'सत्ता के लिए व्यक्ति कुछ भी कर जाता है। कोई नियम, विश्वसनीयता नहीं है'
राहुल ने कहा, 'नीतीश जी को बहुमत सांप्रदायिक शक्तियों के ख़िलाफ़ मिला था लेकिन अब उन्होंने अपनी राजनीति के लिए उन्हीं लोगों का साथ थाम लिया है।'
राहुल गांधी ने नीतीश कुमार के फ़ैसले पर सवाल खड़े करते हुए कही कि ये फैसला पहले से सुनियोजित था। उन्होंने कहा, '3-4 महीने से हमें पता है ये प्लानिंग चल रही है। अपने स्वार्थ के लिए व्यक्ति कुछ भी कर जाता है।'
3-4 mahine se humein pata tha ye planning chal rahi hai. Apne swaarth ke liye vyakti kuch bhi kar jata hai: Rahul Gandhi on #NitishKumarpic.twitter.com/uSaze9FOlP
— ANI (@ANI_news) July 27, 2017
बिहार: जेडीयू-बीजेपी गठबंधन की फिर बनी सरकार, नीतीश बने सीएम, सुशील मोदी डिप्टी सीएम
राहुल की टिप्पणी नीतीश कुमार के छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के तत्काल बाद आई है।
इससे पहले नीतीश कुमार ने बुधवार शाम बेनामी संपत्ति बटोरने के आरोप में फंसे लालू परिवार की जिद से परेशान बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर महागठबंधन तोड़ दिया था। गुरुवार को नीतीश कुमार ने बीजेपी के समर्थन में एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
वहीं बिहार में जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने के निर्णय पर जेडीयू पार्टी के अंदर बगावती सुर उठने लगे हैं।
जेडीयू राज्यसभा सांसद अली अनवर ने गुरुवार को नीतीश कुमार के इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा, 'नीतीश कुमार ने अपनी अंतरात्मा की आवाज से इस्तीफा दिया और भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना रहे हैं, लेकिन मेरा जमीर इस फैसले को नहीं मानता। मैं इस फैसले से खुश नहीं हूं। मुझे मौका मिला तो मैं अपनी बात पार्टी फोरम पर जरूर रखूंगा।'
अली अनवर ने कहा कि हम लोग बीजेपी से जिन कारणों को लेकर अलग हटे वो सभी कारण आज भी मौजूद है। बीजेपी आज उन्हीं रास्तों पर चल रही है जिन रास्तों से हमें परहेज था।
सख़्त और मुश्किल फैसले लेते हैं नीतीश कुमार, कई बार दे चुके हैं इस्तीफा
Source : News Nation Bureau