Advertisment

बॉक्सर विजेंदर ने राहुल गाधी से पूछा- आप शादी कब करेंगे? जवाब मिला- जब होगी, तब होगी

राहुल गांधी पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के वार्षिक दिवस समारोह में बॉक्सर विजेंदर सिंह ने राहुल से सवाल किया कि आप शादी करके पीएम बनेंगे या पहले शादी करेंगे?

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
बॉक्सर विजेंदर ने राहुल गाधी से पूछा- आप शादी कब करेंगे? जवाब मिला- जब होगी, तब होगी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो-PTI)

Advertisment

47 वर्षीय कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शादी कब करेंगे? इस सवाल का जवाब उन्होंने खुद दिया है।

राहुल गांधी पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के वार्षिक दिवस समारोह में बॉक्सर विजेंदर सिंह ने राहुल से सवाल किया कि आप शादी करके पीएम बनेंगे या पहले शादी करेंगे?

उन्होंने कहा मैं और मेरी पत्नी बात करते हैं कि राहुल भईया कब शादी करेंगे।

विजेंदर के सवाल को राहुल ने पहले तो टाल दिया। फिर उन्होंने कहा, 'मैं किस्मत में यकीन रखता हूं, जब होगी तब होगी।'

विजेंदर ने स्पोर्ट्स को लेकर भी सवाल पूछे। जिसपर राहुल ने कहा, 'मैं एक्सरसाइज करता हूं, स्विमिंग करता हूं, साइकिलिंग करता हूं और दौड़ता हूं। आईकीडो में ब्लैक बेल्ट हैं। समान्यत: मैं रोज एक घंटे खेलता हूं। भले मैं सार्वजनिक तौर पर प्रचार नहीं करता हूं।'

विजेंदर ने राहुल से आग्रह किया कि वह खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर डालें। ताकि लोग उससे सीख सकें।

और पढ़ें: शिवसेना सांसद बोले- राहुल देश का नेतृत्व करने में सक्षम, मोदी लहर खत्म

Source : News Nation Bureau

Vijender singh boxer rahul gandhi marriage
Advertisment
Advertisment
Advertisment