आर्थिक मंदी से उबरने के लिए राहुल गांधी ने मोदी सरकार को बताया ये समाधान, जानें क्या

राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि देश की अर्थव्यवस्था खराब है, अब जरूरत है कि इसका समाधान किया जाए.

राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि देश की अर्थव्यवस्था खराब है, अब जरूरत है कि इसका समाधान किया जाए.

author-image
nitu pandey
New Update
आर्थिक मंदी से उबरने के लिए राहुल गांधी ने मोदी सरकार को बताया ये समाधान, जानें क्या

राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी शुक्रवार को नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार के बयान के बाद प्रतिक्रिया देते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि देश की अर्थव्यवस्था खराब है, अब जरूरत है कि इसका समाधान किया जाए.राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, 'जिस सावधानी के लिए हम लंबे समय से कह रहे थे वो बात अब खुद सरकार के आर्थिक सलाहकारों ने आखिरकार स्वीकार कर ली है. भारत की अर्थव्यवस्था बड़ी मुश्किल में है.'

Advertisment

राहुल गांधी ने आगे कहा, 'पीएम मोदी हमारे बताए समाधान को स्वीकार करें और जरूरतमंदों के हाथों में पैसा वापस करके अर्थव्यवस्था को फिर से संगठित करें, ना की लालचियों के हाथ में देकर.'

इसके साथ ही कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर हमलावर हुई. प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके कहा, 'भाजपा सरकार को अब देश को साफ-साफ बताना चाहिए कि अर्थव्यवस्था की दुर्दशा ऐसी क्यों हो रही है? व्यापार टूट रहा है, उद्योग डगमगा रहे हैं, रुपया कमजोर होता जा रहा है, नौकरियाँ खत्म हो रही हैं. इससे हो रहे नुकसान की भरपाई कौन करेगा?'

इसे भी पढ़ें:11वां दिन : अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने कहा, लिमिटेशन के बजाय केस की मेरिट पर बात करे निर्मोही अखाड़ा

बता दें कि आर्थिक विश्लेषकों और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय विशेषज्ञों की मानें तो दुनिया पर एक बार फिर आर्थिक मंदी का साया मंडरा रहा है. इस बाबत आगाह करते हुए नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने भी शुक्रवार को कहा कि भारत ने पिछले 70 साल में ऐसी अभूतपूर्व स्थिति का सामना नहीं किया है. पूरी वित्तीय प्रणाली जोखिम में है और कोई किसी पर भरोसा नहीं कर रहा है. हालांकि उन्होंने यह भी भरोसा जताया कि सरकार उचित समय पर एक साथ कई कदम उठाएगी, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था में नई जान फूंक उसे सरपट दौड़ाया जा सकेगा.

PM modi rahul gandhi Modi Government niti ayog rijiv kumar
      
Advertisment