/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/16/78-SoniaRahul.jpg)
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी मां और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के लिए गुरुवार को अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं।
सोनिया वहां अपने स्वास्थ्य की जांच कराने गई हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि सोनिया के स्वास्थ्य की जांच के बाद दोनों साथ ही जल्द स्वदेश लौट आएंगे।
सोनिया आठ मार्च को अमेरिका चली गई थीं। पिछले साल वाराणसी में रोड शो के दौरान बीमार पड़ीं सोनिया बाद में जनता के बीच कम ही निकलीं।
सोनिया गांधी पिछले काफी समय से बीमार चल रही हैं। इसी वजह से उन्होंने हाल ही में हुए यूपी समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में प्रचार नहीं किया।
राहुल का यह विदेश दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब यूपी और उत्तराखंड में कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद पार्टी में बदलाव की मांग भी उठ रही है।
और पढ़ें: उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में सीएम चेहरे को लेकर बीजेपी का सस्पेंस, 18 मार्च को हो सकता है ऐलान
Source : IANS