logo-image

ईडी दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी

ईडी दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी

Updated on: 13 Jun 2022, 01:10 PM

नई दिल्ली:

नेशनल हेराल्ड मामले में तलब किए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को भारी सुरक्षा तैनाती के बीच राष्ट्रीय राजधानी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय पहुंचे।

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी कार्यालय और उसके आसपास भारी पुलिस बल तैनात है।

जैसे ही वह 24 अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय से निकले, कई कांग्रेस कार्यकर्ता उनके साथ थे।

हालांकि, पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया और केवल राहुल गांधी को अनुमति दी गई।

कांग्रेस नेता के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं।

इससे पहले सुबह कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता ईडी कार्यालय तक अपने प्रस्तावित मार्च में राहुल गांधी के साथ शामिल होने के लिए कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे।

पार्टी कार्यकतार्ओं ने तख्तियां लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

पुलिस ने एहतियात के तौर पर कई पार्टी कार्यकतार्ओं को हिरासत में लिया है।

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की, जिसमें कहा गया था कि वे कुछ ऐसे हिस्सों से बचें जहां से रैली होनी थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.