/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/30/75-Rahul.jpg)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आर्थिक सर्वेक्षण के बहाने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'अच्छे दिन' के नारे पर तंज कसते हुए कहा कि औद्योगिक वृद्धि, कृषि, जीडीपी और रोजगार सृजन गिरावट है।
साथ ही राहुल ने अमेरिकी गायक बॉबी मैकफेरिन का एक गाना भी टैग किया। इस गाने के बोल हैं ‘Dont Worry Be Happy’।
राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'आर्थिक सर्वेक्षण 2018 कहता है कि अच्छे दिन आ गए हैं, लेकिन कुछ मामूली बाधाएं हैं। औद्योगिक वृद्धि में गिरावट, कृषि विकास में गिरावट, जीडीपी में गिरावट और रोजगार सृजन में कमी। चिंता मत कीजिए खुश रहिए।'
The #EconomicSurvey2018 says, #AccheDin are here, except for these minor hiccups:
Industrial Growth is ⬇
Agricultural Growth is ⬇
GDP Growth is ⬇
JOB Growth is ⬇"Don't worry Be Happy!"https://t.co/nXsHWvGuo3
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 29, 2018
आपको बता दें कि सोमवार को वित्तमंत्री अरुण जेटली ने संसद के निचले सदन लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया।
वर्ष 2017-18 के लिए जारी आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष में वृद्धि दर 6.75 फीसदी और उसके बाद वित्त वर्ष 2018-19 में यह सात से 7.5 फीसदी रह सकती है, हालांकि इसमें कहा गया है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से इस वृद्धि दर में कमी आ सकती है।
सर्वेक्षण के अनुसार, वर्ष की दूसरी छमाही में अर्थव्यवस्था ने रफ्तार पकड़नी शुरू की और गत वर्ष पहली जुलाई, 2017 को लागू की गई जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) और नए भारतीय दिवालिया कानून की वजह से इस वित्त वर्ष की वृद्धि दर 6.75 फीसदी रह सकती है।
और पढ़ें: 2018-19 में 7.5% की ग्रोथ रेट पर क्रूड की कीमतें लगा सकती हैं ब्रेक
HIGHLIGHTS
- राहुल गांधी ने कहा, आर्थिक सर्वेक्षण 2018 कहता है कि अच्छे दिन आ गए हैं, लेकिन कुछ मामूली बाधाएं हैं
- राहुल ने औद्योगिक वृद्धि में गिरावट, कृषि विकास में गिरावट, जीडीपी में गिरावट और रोजगार सृजन में कमी की दिलाई याद
Source : News Nation Bureau