कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का ये पहला घाटी का दौरा है. मंगलवार को राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे. यहां उन्हें पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करना है. राहुल गांधी ने गांदरबल जिले में खीरभवानी मंदिर में माथा भी टेका. बीते दिन ही राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे थे, यहां पर उन्होंने प्रदेश कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के बेटे की शादी में हिस्सा लिया. राहुल गांधी हज़रत बाल मस्जिद, गुरुद्वार और शेख हमज़ा मखदूम की मज़ार पर भी जा सकते हैं.
राहुल गांधी अपने दो दिन के कश्मीर दौरे से आज ही दिल्ली वापस लौटेंगे. गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म हुए इसी महीने 5 तारीख को दो साल पूरे हुए हैं. इसके बाद पहली बार राहुल गांधी कश्मीर गए हैं.
Source : News Nation Bureau