'पप्पू' नहीं हैं राहुल गांधी बल्कि बहुत पढ़े लिखे हैं : सैम पित्रोदा

उन्होंने कहा कि देश को भी युवा नेतृत्व चाहिए. पित्रोदा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मैंने राहुल के साथ इस बात की चर्चा के लिए अच्छा खासा समय बिताया है कि देश को आगे कैसे ले जाया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि देश को भी युवा नेतृत्व चाहिए. पित्रोदा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मैंने राहुल के साथ इस बात की चर्चा के लिए अच्छा खासा समय बिताया है कि देश को आगे कैसे ले जाया जा सकता है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
'पप्पू' नहीं हैं राहुल गांधी बल्कि बहुत पढ़े लिखे हैं : सैम पित्रोदा

Sam Pitroda

बीजेपी नेताओं के बयानों पर जवाब देते हुए इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) के प्रमुख सैम पित्रोदा ने रविवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 'पप्पू' नहीं हैं बल्कि वह बहुत पढ़े लिखे हैं. उन्होंने कहा कि देश को भी युवा नेतृत्व चाहिए. पित्रोदा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मैंने राहुल के साथ इस बात की चर्चा के लिए अच्छा खासा समय बिताया है कि देश को आगे कैसे ले जाया जा सकता है.

Advertisment

पित्रोदा ने कहा, 'बीजेपी पिछले दस वर्षों से उनके खिलाफ जो कुछ भी कह रही है उसके विपरीत मुझे उन पर पूरा विश्वास है. वह 'पप्पू' नहीं हैं. वह बहुत शिक्षित, इंटेलिजेंट यंग मैन (बुद्धिमान नौजवान) हैं. भारत को युवा नेता चाहिए.'

यह भी पढ़ें-पाकिस्‍तान से लगती सीमा पर 460 रूसी टी-90 भीष्‍म टैंक तैनात करेगा भारत

आईओसी प्रमुख सैम पित्रोदा ने कहा, 'भारत को आधुनिक दिमाग की जरूरत है. ऐसे दिमाग की जो तकनीकि से तालमेल बैठाकर चल सकता हो न कि जुमलों (झूठे दावों) के साथ. देश को एक ऐसे आचरण वाले शख्स की जरूरत है, जो लोगों की दिक्कतों को महसूस कर सके, जो लोकतंत्र पर यकीन करता हो और 'हम' की बात करे न कि सिर्फ 'मुझ' तक उसकी बातें सीमित हों. मैं इस बात के लिए आश्वस्त कर सकता हूं कि राहुल में ढेरों अच्छे गुण हैं.' बता दें कि राहुल गांधी को वर्ष 2014 से सोशल मीडिया पर 'पप्पू' नाम से ट्रोल किया जाता है.

पीएम मोदी पर किया पलटवार

पित्रोदा ने कहा, 'मुझे उनकी दादी (इंदिरा गांधी) और उनके पिता (राजीव गांधी) के साथ बहुत करीब से काम करने का मौका मिला. यह कोई चमचागिरी नहीं है न कि वंश वाली बात बल्कि उनके पास कोई ऐसा शख्स है जो पार्टी को आगे लेकर जा सकता है. भारत का भविष्य और लोकतंत्र दांव पर हैं.' यही नहीं, सैम पित्रोदा ने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने पूर्व में पीएम रहे राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर 1 बताया था.

बीजेपी ने देश के संस्थानों पर कब्जा कर लिया है

सैम पित्रोदा ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने राजीव गांधी के बारे में जो कुछ कहा, वह सुनकर मुझे ठेस लगी. उन्होंने कहा कि राहुल के पिता (राजीव गांधी) भ्रष्टाचारी नंबर 1 थे. इस तरह की बात करने की क्या जरूरत थी?' उन्होंने कहा, 'मुझे शर्मिंदगी महसूस हुई. मैं भी गुजराती हूं और गांधीजी की राज्य से आता हूं. वह (मोदी) झूठ फैलाते हैं. इस राज्य के लोग इतना झूठ बोल सकते हैं और इस तरह की नीच बातें कर सकते हैं, यह देखकर हम आश्चर्यचकित रह गए.' पित्रोदा ने यह भी आरोप लगाया कि देश के संस्थानों पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है.

वहीं सैम पित्रोदा ने अकाली भाजपा पर हमला करते हुए कहा, अकाली भाजपा के पास नेता नहीं है इसलिए वह साइन जगत के नेताओं को चुनावी मैदान में उतार रहे हैं. उन्होंने कहा, कि पीएम मोदी की सोच छोटी है राजीव गांधी ने देश में बेहतर काम किया है.

इसके अलावा पित्रोदा ने नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस के दिग्गज नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ मतभेद को खारिज किया और सिद्धू की जीत को लेकर कहा कि उन्हें पंजाब में कोई नहीं रोक सकता.

Source : News Nation Bureau

BJP congress rahul gandhi Sam Pitroda IOC Rahul gandhi is not papu
Advertisment