अगले महीने राहुल को मिल सकती है कांग्रेस पार्टी प्रेसिडेंट की कमान

राहुल गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली के हालिया बयान साफ दर्शाते हैं कि जल्द ही राहुल गांधी पार्टी प्रेसीडेंट का पदभार संभाल सकते हैं।

राहुल गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली के हालिया बयान साफ दर्शाते हैं कि जल्द ही राहुल गांधी पार्टी प्रेसीडेंट का पदभार संभाल सकते हैं।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
अगले महीने राहुल को मिल सकती है कांग्रेस पार्टी प्रेसिडेंट की कमान

राहुल को मिल सकती है पार्टी प्रेसिडेंट की कमान

गुजरात और हिमाचल प्रदेश के आगामी चुनाव में जल्द ही राहुल गांधी को एक नये रूप में देखा जा सकता है। राहुल गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली के हालिया बयान साफ दर्शाते हैं कि जल्द ही राहुल गांधी पार्टी प्रेसिडेंट का पदभार संभाल सकते हैं।

Advertisment

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरप्पा मोइली ने इस बात के संकेत दिए कि राहुल गांधी को अक्टूबर में मौजूदा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की जगह कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है।

मोइली ने कहा, 'राहुल गांधी आंतरिक चुनाव प्रक्रिया के जरिए पार्टी अध्यक्ष बनने की इच्छा रखते हैं।'

यह भी पढ़ें: अमित शाह का चीन को जवाब, सीमा के भीतर विकास हमारा अधिकार

गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिका की यात्रा पर गए राहुल गांधी ने संकेत दिए थे कि अगर पार्टी उनसे कहेगी तो वो अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं।

मोइली ने कहा, 'राहुल गांधी को जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल लेनी चाहिये। अभी वो संगठन के चुनावों का इंतज़ार कर रहे हैं। ये पार्टी के लिए अच्छा होगा, साथ ही देश के लिए भी अच्छा होगा।'

वहीं मोइली से जब पूछा गया कि राहुल कुर्सी संभालने के बाद पहला काम क्या करेंगे तो उन्होंने कहा कि सबसे पहले वो राज्यों के प्रभारी और उनके संगठन में बड़ा बदलाव करेंगे।

यह भी पढ़ें: मार्शल ऑफ IAF अर्जन सिंह: एक ऐसा फाइटर पायलट जिसने सिर्फ 1 घंटे में छुड़ा दिए पाकिस्तान के छक्के

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi Gujarat elections
      
Advertisment