/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/23/37-amitshahqq.jpg)
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)
कांग्रेस के संविधान बचाओ अभियान पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला बोला है। शाह ने कहा गांधी परिवार पर अंबेडकर का लगातार अपमान करने का आरोप लगाया है।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कई ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष के बीजेपी के दलित विरोधी और संविधान विरोधी होने के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार ने शुरू से ही अंबेडकर का अपमान किया है और उनका उद्देश्य संविधान नहीं परिवार बचाने का है।
उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'बार-बार ये कहना कि कांग्रेस ने संविधान की रचना की राहुल गांधी अंबेडकर को अपमानित करने की अपने परिवार की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। नेहरू-गांधी परिवार ने जब वह जीवित थे तब भी उनका अपमान किया और आज भी उनका अपमान कर रहे हैं। शर्मनाक और दुखद।'
उन्होंने कहा, 'अगर किसी ने संविधान की आत्मा को नष्ट किया है तो वो एक ही पार्टी है कांग्रेस। वो लोकतंत्र का शासन नहीं चाहते बल्कि वंशवाद का शासन चाहते हैं। ऐसे में ये उनके अध्यक्ष का आंदोलन एक मज़ाक है।'
और पढ़ें: बीजेपी-RSS को छूने भी नहीं देंगे संविधान: राहुल गांधी
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us