नॉर्वे के विदेश मंत्रालय के आमंत्रण पर ओस्लो के दौरे पर गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने वहां के सेंट्रल बैंक प्रमुख से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद एक फोटो उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडर से ट्वीट किया।
सेंट्रल बैंक प्रमुख से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी अपने पिता राजीव गांधी की तरह बंद गला का कोट पहने नजर आए। बैठने का अंदाज भी उनका राजीव गांधी की तरह ही दिख रहा है।
दोनों के बीच कॉमन चैलेंड और नए जॉब्स को लेकर बात हुई। इस बात की जानकारी बैंक प्रमुख ने ट्वीट कर दी। इस ट्वीट को राहुल ने रिट्वीट भी किया है।मुलाकात व्यक्तिगत बताया जा रहा है।
बता दें कि बंद गले के कोट और पैंट में राहुल गांधी की यह पहली तस्वीर लोगों के सामने आई है। कांग्रेस उपाध्यक्ष अक्सर कुर्ता-पैजामा और जिंस- टी शर्ट में ही नजर आते हैं।
सेंट्रल बैंक प्रमुख से मुलाकात का फोटो सामने आने के बाद लोगों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया।
नार्वे यात्रा के कारण ही राहुल गांधी 27 अगस्त को पटना में लालू यादव की रैली में शामिल नहीं हो पाए थे। रैली को लेकर उन्होंने कहा था कि मेरी दिली इच्छा थी कि मैं रैली में शामिल होऊं, लेकिन मुझे एक आधिकारिक दौरे पर नार्वे जाना पड़ रहा है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau