Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 आते ही सभी पार्टियां सक्रिय हो चुकी हैं. जैसे-जैसे समय करीब आ रहा सत्ता और विपक्ष के बीच ट्वीटर वार जारी है. हालांकि कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जहां पर विपक्ष के नेता आम जनता की समस्याओं और उनसे मिलकर जनसंपर्क बना रहे हैं. ऐसी ही तस्वीर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सामने आई हैं. राहुल गांधी आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर दिखाई दिए. उन्होंने रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की. इस दौरान उनका खास अंदाज दिखा. वे कुली के कपड़ों में और सिर पर सूटकेस लिए दिखाई दिए.
कांग्रेस पार्टी ने एक्स (ट्विटर) पर राहुल गांधी की कुलियों से मुलाकात की तस्वीर शेयर की है. आपको बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों से मुलाकात कर उनके काम की कठिनाइयों को तस्वीरों और वीडियो के जरिए दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. आइए तस्वीरों में समझे.
दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर राहुल गांधी कुलियों से मिलने पहुंचे. बीते माह एक वायरल वीडियो में उन्होंने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा व्यक्त की थी. इस दौरान राहुल गांधी का एक खास अंदाज देखा गया. वह कुली की ड्रेस में सिर पर सूटकेस लिए दिखाई दिए.
इससे पहले राहुल गांधी ने दिल्ली के करोल बाग के क्षेत्र में बाइक मैकेनिक वर्कशॉप में मैकैनिकों से मिलने के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने उनकी समस्याओं पर बात की और इसके साथ ही खराब मोटरसाइकिल के मरम्मत करने का प्रयास किया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कुछ दिनों पहले हरियाणा के सोनीपत जिले के मदीना गांव में धान भी रोपाई में शामिल हुए. उन्होंने किसानों की सहायता की थी. उन्होंने पानी में उतरकर अपनी पैंट को घुटनों तक ऊपर किया. इसके बाद किसानों की मदद की. इस पर भाजपा ने तंज कसा और कहा वे कैमराजीवी किसान हैं.

इससे पहले राहुल एक ट्रक ड्राइवर के जीवन को समझने की कोशिश करते दिखे. उन्होंने इस दौरान ट्रक की सवारी भी की. उन्होंने पंजाबी ड्राइवर के साथ दिल्ली से चंडीगढ़ तक का ट्रेवल किया. उन्होंने अपने चैनल पर सवारी का डॉक्यूमेंटरी वीडियो पोस्ट किया.
बीते दिनों महंगाई को लेकर जनता के साथ विक्रेताओं की परेशानियों को दिखाने के लिए राहुल कैमरे पर सब्जी बेचने वाले रामेश्वर से मिले. रामेश्वर भावुक हो गए थे, जिसके बाद राहुल गांधी उनके पूरे परिवार से मिले. उन्होंने इसका पूरा वीडियो भी अपने यूट्यूब चैनल पर डाला. उन्होंने खुद रामेश्वर के लिए खाना परोसा था.