कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक बार फिर राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मोदी जी ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री नहीं देश के चौकीदार बनना चाहते हैं. देश का चौकीदार (पीएम मोदी) चोरी कर गया. मोदी जी फ्रांस जाते हैं और कहते हैं कि अनिल अंबानी को कांट्रेक्ट (अनुबंध) देना है. देश समझना चाहता है कि देश के चौकीदार ने क्या किया?'
राहुल ने जायस में एक जनसभा में राफेल सौदे का उल्लेख करते हुए कहा, 'एचएएल (हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड) से कांट्रैक्ट छीनकर अनिल अंबानी को क्यों दिया गया? भारत की जनता राफेल सौदे की कीमत जानना चाहती है.'
उन्होंने आरोप लगाया कि देश के चौकीदार ने हिन्दुस्तान के जवानों और शहीदों की जेब से 20 हजार करोड़ रूपये निकालकर अनिल अंबानी की जेब में डाला है.
वहीं अरुण जेटली पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'जेटली हर रोज़ कहते हैं सच्चाई, सच्चाई, सच्चाई. जेपीसी बैठाइए और सब सच्चाई बाहर आ जाएगी. मोदी जी बड़े-बड़े भाषण देते हैं पर राफेल, अनिल अंबानी के बारे में एक शब्द नहीं कहते. क्योंकि चौकीदार ने अनिल अंबानी से चोरी करवाई है.'
राहुल गांधी ने आगे कहा, 'फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद ने नरेंद्र मोदी को चोर कहा, अब प्रधानमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि वह ऐसा क्यों कह रहे हैं.'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी इस बारे में सफाई नहीं दे सकते हैं क्योंकि उनमें सफाई देने का दम नहीं है. नरेंद्र मोदी भाषण देते हैं लेकिन जवाब नहीं दे पाते हैं.'
राहुल ने कहा कि मोदी सरकार के समय किसान रो रहे हैं, गरीब रो रहे हैं. मौजूदा सरकार पूरा का पूरा फायदा पांच दस लोगों को ही दे रही है.
और पढ़ें- घायल नौसेना अधिकारी अभिलाष टॉमी को दक्षिण हिंद महासागर से सुरक्षित बचाया गया
उन्होंने कहा कि अनिल अंबानी, विजय माल्या, नीरव मोदी और ललित मोदी जैसों को फायदा दिया जा रहा है.
Source : News Nation Bureau