वायरल तस्वीरों में देखें जब राहुल गांधी ने उठाया साथ सफर कर रहे यात्री का सामान

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्लेन में अपने सहयात्रियों की मदद करने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्लेन में अपने सहयात्रियों की मदद करने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
वायरल तस्वीरों में देखें जब राहुल गांधी ने उठाया साथ सफर कर रहे यात्री का सामान

राहुल गांधी ने उठाया साथ सफर कर रहे यात्री का सामान

मेघालय में पार्टी के चुनाव अभियान का आगाज करने गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्लेन में अपने सहयात्रियों की मदद करने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

Advertisment

वायरल हो रही इन तस्वीरों में राहुल गांधी अपने सहयात्री का सामान ओवरहेड केबिन में रखते देखे जा सकते हैं।

दिल्ली से गुवाहटी जा रही फ्लाइट में ली गई तस्वीरों में कांग्रेस अध्यक्ष किसी सहयात्री के सामान उठाने में सहायता करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान राहुल काफी कूल नजर आ रहे थे और वहां मौजूद यात्रियों ने उनके साथ तस्वीरें भी लीं।

यह भी पढ़ें: मोदी के 'सूट-बूट' के बदले राहुल गांधी के 70 हजारी जैकेट पर बीजेपी का निशाना

एक ट्विटर यूजर ने राहुल गांधी की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, 'यह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के स्वभाव को दिखाता है। वह कितने डाउन टु अर्थ व्यक्ति हैं।'

गौरतलब है कि ट्विटर पर राहुल गांधी के इस व्यवहार की काफी सराहना भी हो रही है तो कई लोग इसे चुनाव से पहले जनता को रिझाने का पैंतरा बता रहे हैं।

आपको बता दें कि फरवरी में होने वाले मेघालय में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वहां गए हैं। मेघालय पहुंचने के बाद राहुल गांधी पार्टी द्वारा आयोजित एक कंसर्ट में भी गए।

यह भी पढ़ें: 14 साल के स्टूडेंट ने 149 चौके, 67 छक्के जड़ बनाया नाबाद 1045 रन का रिकॉर्ड, कोच और स्कूल का दावा

Source : News Nation Bureau

congress rahul gandhi Meghalaya delhi guwahati flight
      
Advertisment