राहुल के भीतर बीजेपी, आरएसएस, मोदी के खिलाफ घृणा: संबित पात्रा

राहुल ने इसके पहले ब्रिटेन में कहा, 'हम आरएसएस नामक एक संगठन से लड़ रहे हैं, जो भारत की प्रकृति को बदलने की कोशिश कर रहा है।'

राहुल ने इसके पहले ब्रिटेन में कहा, 'हम आरएसएस नामक एक संगठन से लड़ रहे हैं, जो भारत की प्रकृति को बदलने की कोशिश कर रहा है।'

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
राहुल के भीतर बीजेपी, आरएसएस, मोदी के खिलाफ घृणा: संबित पात्रा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो- IANS)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आरएसएस की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर शुक्रवार को हमला किया और कहा कि उनके भीतर मौजूदा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति घृणा भरी हुई है। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने मीडिया से कहा, 'गांधी जिस तरह के शब्दों और सोच का इस्तेमाल विदेशी धरती पर कर रहे हैं, वह बहुत दुखद है।'

Advertisment

पात्रा ने सवाल किया, 'क्या आपने भारत नामक विचार, इसकी संस्कृति और भारत सरकार का विरोध करने का ठेका ले रखा है?' बीजेपी नेता ने कहा कि गांधी ने ब्रिटेन में जो किया है, वह अक्षम्य है।

उन्होंने सवाल किया, 'मुस्लिम ब्रदरहुड कई देशों में एक घोषित आतंकी संगठन है। और आप मुस्लिम ब्रदरहुड की तुलना बीजेपी और आरएसएस से कर रहे हैं। भारत जानना चाहता है कि क्या यह आतंकवादियों द्वारा शासित हो रहा है। क्या देश के 125 करोड़ लोगों ने किसी आतंकी पार्टी को वोट दिया है?'

पात्रा, गांधी की उस टिप्पणी का जिक्र कर रहे थे, जो उन्होंने लंदन में स्ट्रैटजिक इंस्टीट्यूट स्टडीज में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बीजेपी और आरएसएस के बारे में की थी।

और पढ़ेंः राहुल गांधी ने लंदन से संघ पर साधा निशाना, कहा- मुस्लिम ब्रदरहुड की तरह नकारात्मकता फैलाती है RSS

राहुल ने इसके पहले ब्रिटेन में कहा, 'हम आरएसएस नामक एक संगठन से लड़ रहे हैं, जो भारत की प्रकृति को बदलने की कोशिश कर रहा है। भारत में दूसरा कोई संगठन नहीं है, जो भारत के संस्थानों पर कब्जा करना चाहता है।'

राहुल पर हमला करते हुए पात्रा ने कहा, 'राहुल गांधी आपमें भारत के बारे में कोई समझ और परिपक्वता बिल्कुल नहीं है। आपके पास कोई पक्ष नहीं है। आपके पास सिर्फ बीजेपी, आरएसएस और मोदी के खिलाफ घृणा भर है।'

Source : IANS

PM modi BJP rahul gandhi sambit patra RSS
      
Advertisment