दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को 'अपरिपक्व' कहने के बाद अब सफाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी संवेदनशील और परिपक्व नेता हैं।
शीला दीक्षित ने कहा, 'राहुल गांधी एक संवेदनशील और परिपक्व नेता हैं। उनकी बातें एक युवा, साहसी और कभी ना थकने वाले इंसान की तरह हैं।'
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में सहारा डायरी मामले पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा, 'मेरे शब्दों का गलत मतलब निकाला गया। सहारा डायरी केस को माननीय सुप्रीम कोर्ट ने ठंडे बस्ते में डाला, मैं हमेशा जांच के लिए तैयार थी, पीएम तैयार नहीं है।'
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में शीला दीक्षित ने कहा था, 'हमलोग एक बदलाव से गुजर रहे हैं और कांग्रेस भी इससे अछूती नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व के पीढ़ी में भी बदलाव हो रहा है। राहुल गांधी अभी राजनीति में मैच्योर नहीं हुए हैं उन्हें अभी समय दिए जाने की जरूरत है इसलिए उन्हें वक्त दीजिए।'
विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन से पहले मुख्यमंत्री पद का चेहरा रहीं शीला दीक्षित ने प्रियंका गांधी की तारीफ भी की थी। उन्होंने कहा, 'वह (प्रियंका गांधी) बहुत संवेदनशील और अच्छी नेता हैं। वह एक अच्छी श्रोता हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश में एसपी और कांग्रेस के गठबंधन को एक रूप देने में अहम भूमिका निभाई।'
और पढ़ें:पीएम मोदी बोले, सीएम अखिलेश के चेहरे से पता चलता है कि उत्तर प्रदेश में चार चरणों के दौरान क्या हुआ है
HIGHLIGHTS
- शीला दीक्षित की सफाई, कहा- राहुल गांधी एक संवेदनशील और परिपक्व नेता हैं
- पूर्व CM ने कहा था, राहुल अभी राजनीति में मैच्योर नहीं हुए हैं, उन्हें समय दिए जाने की जरूरत है
- दीक्षित ने कहा, सहारा डायरी मामले में मैं जांच के लिए तैयार थी, पीएम तैयार नहीं
Source : News Nation Bureau