गुजरात मिशन के लिए कांग्रेस ने अपनी ज़मीन मजबूत करने की पहल शुरु कर दी है। इसी के तह्त कांग्रेस उपाध्यक्ष आज गुजरात दौरे पर हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के अभियान का आगाज कर दिया है। इस मौके पर उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने मीडिया और बीजेपी को निशाना बनाते हुए कहा, 'मीडिया को किसान और छोटे व्यापारी नहीं चलाते। इसे मोदी जी के 2-4 दोस्त चलाते हैं।' राहुल गांधी ने साफ कहा कि ज़मीनी स्तर के वो कार्यकर्ता जो आरएसएस और बीजेपी के खिलाफ लड़ता है उसे चुनावी टिकट दिया जाएगा।
ब्रिक्स सम्मेलन: डोकलाम के बाद भारत की दूसरी कूटनीतिक जीत
चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार की नीतियों पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा, ' हमारी सरकार ने कहा था कि जीएसटी में इतने स्लैब नहीं बल्कि सिर्फ एक दर 18 फीसदी तय होनी चाहिए।'
राहुल गांधी यह बातें अहमदाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कह रहे थे।
ब्रिक्स सम्मेलन: मोदी ने कहा शांति और विकास के लिए सहयोग जरूरी
गौरतलब है कि गुजरात में राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के 14 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी थी और उनमें से आठ भाजपा में शामिल हो गए थे। इस वजह से कांग्रेस का ध्यान पार्टी नेताओं को एकजुट रखने को कहा।
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau