फिटनेस चैलेंज के जवाब में राहुल गांधी का फ़्यूल चैलेंज, कहा- पीएम मोदी पेट्रोल-डीजल के दाम करें कम

राहुल ने चैलेंज देते हुए लिखा कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम करिए या कांग्रेस पार्टी राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर आपको दाम करने के लिए मजबूर कर देगी।

राहुल ने चैलेंज देते हुए लिखा कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम करिए या कांग्रेस पार्टी राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर आपको दाम करने के लिए मजबूर कर देगी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
फिटनेस चैलेंज के जवाब में राहुल गांधी का फ़्यूल चैलेंज, कहा- पीएम मोदी पेट्रोल-डीजल के दाम करें कम

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

सोशल मीडिया पर फिटनेस चैलेंज द्वारा ख़ूब सुर्खियां बटोरने के बाद अब फ्यूल चैलेंज ट्रेंड में हैं। आप जानना चाहेंगे आख़िर फ्यूल चैलेंज क्या है?

Advertisment

दरअसल यह चैलेंज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पिछले 11 दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि को रोकने के लिए दिया है।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर पेज पर पीएम मोदी को चुनौती देते हुए लिखा है, 'प्रिय पीएम, यह जानकर अच्छा लगा कि आपने विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज को स्वीकार कर लिया है। अब एक चैलेंज मैं आपको देता हूं।'

राहुल ने आगे चैलेंज देते हुए लिखा, 'पेट्रोल-डीजल के दाम कम करिए या कांग्रेस पार्टी राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर आपको दाम करने के लिए मजबूर कर देगी। मुझे आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा।'

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने फ़्यूल प्राइस में बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'मोदी जी ईंधन की कीमतें लगातार 11वें दिन बढ़ने पर मौन हैं। उनके कैबिनेट मंत्री चेतावनी देते हैं कि अगर ईंधन की कीमतें कम हुईं तो जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं पर खर्च कम हो जाएगा।'

उन्होंने सवाल किया, 'क्या ईंधन की कीमतें कम करने के लिए प्रधानमंत्री केंद्रीय उत्पाद शुल्क के जरिए पिछले चार साल में लूटे गए 10 लाख करोड़ रुपये का उपयोग करने की राष्ट्र की चुनौती स्वीकार करेंगे?'

बता दें कि मंगलवार से केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लोगों को फिटनेस के लिए जागरूक करने की दिशा में प्रयास करते हुए सोशल मीडिया पर #HumFitTohIndiaFit कैंपेन चलाया है। इस कैंपेन के तहत पहले तो उन्होंने सोशल मीडिया पर पुश-अप्स करते हुए वीडियो डाला।

बाद में उन्होंने फिल्म स्टार ऋतिक रोशन, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को फिटनेस चैलेंज दिया है।

और पढ़ें- पीएम मोदी ने स्वीकारा विराट कोहली का #HumFitTohIndiaFit चैलेंज, जल्द शेयर करेंगे वीडियो

Source : News Nation Bureau

PM modi congress rahul gandhi Fitness Challenge Fuel Challenge
Advertisment