सुप्रीम कोर्ट की अवमानना मामले में राहुल गांधी ने दायर किया हलफनामा

इस हलफनामे में भी पीएम पर राफेल डील में घोटाले का आरोप लगाया है. यानि राहुल ने पार्टी के नारे 'चौकीदार चोर है', के स्टैंड पर तो कायम रहने की बात कही है

इस हलफनामे में भी पीएम पर राफेल डील में घोटाले का आरोप लगाया है. यानि राहुल ने पार्टी के नारे 'चौकीदार चोर है', के स्टैंड पर तो कायम रहने की बात कही है

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
सुप्रीम कोर्ट की अवमानना मामले में राहुल गांधी ने दायर किया हलफनामा

File Pic

बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी की ओर से दायर अवमानना याचिका पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कोर्ट में अपना हलफनामा दायर किया है. राहुल गांधी ने अपने पुराने स्टैंड को ही एक बार फिर से दोहराया है. आपको बता दें कि पिछली बार राहुल गांधी ने कोर्ट में कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान उत्तेजना में ऐसा बयान दिया था, जिसके लिए उन्हें खेद है. उन्होंने कोर्ट से कहा था कि उनका इरादा सुप्रीम कोर्ट के बारे में टिप्पणी करना नहीं था यह उनसे गलती से हो गया था.

Advertisment

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है कि चौकीदार चोर है. राहुल के इसी बयान के बाद बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने याचिका दायर कर राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट की अवमानना की शिकायत दर्ज कराई थी. सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ कोर्ट की अवमानना करने पर ये नोटिस जारी किया था.

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट का नाम लेकर (कोर्ट ने कहा है कि चौकीदार चोर है ) बयान देने पर खेद जताया है. इस बार भी राहुल गांधी ने माफ़ी नही मांगी है. इस हलफनामे में भी पीएम पर राफेल डील में घोटाले का आरोप लगाया है. यानि राहुल ने पार्टी के नारे 'चौकीदार चोर है', के स्टैंड पर तो कायम रहने की बात कही है, पर सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर ये बयान देने के लिए खेद व्यक्त किया है.

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Rahul Gandhi filed affidavit congress president rahul gandhi Contempt of Court Case BJP MP Minakshi Lekhi
      
Advertisment