US यूनिवर्सिटी में 1984 दंगों पर झलका राहुल का दर्द- बोले- मैं नहीं तो कौन समझेगा उनका दर्द

अमेरिकी यूनिवर्सिटी में भाषण देते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 1984 दंगों का मुद्दा उठाया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'मैं न्याय की लड़ाई में उनके साथ हूं। किसी के भी प्रति हिंसा की मैं कड़ी निंदा करता हूं।'

अमेरिकी यूनिवर्सिटी में भाषण देते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 1984 दंगों का मुद्दा उठाया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'मैं न्याय की लड़ाई में उनके साथ हूं। किसी के भी प्रति हिंसा की मैं कड़ी निंदा करता हूं।'

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
US यूनिवर्सिटी में 1984 दंगों पर झलका राहुल का दर्द- बोले- मैं नहीं तो कौन समझेगा उनका दर्द

राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष (फाइल फोटो)

अमेरिकी यूनिवर्सिटी में भाषण देते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 1984 दंगों का मुद्दा उठाया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'मैं न्याय की लड़ाई में उनके साथ हूं। किसी के भी प्रति हिंसा की मैं कड़ी निंदा करता हूं।'

Advertisment

उन्होंने कहा, 'मैंने अपने पिता, अपनी दादी को हिंसा में खोया है। अगर मैं हिंसा को नहीं समझूंगा तो कौन समझेगा।' यह बातें कांग्रेस उपाध्यक्ष ने राहुल गांधी अमेरिका की कैलिफॉरनिया यूनिवर्सिटी बक्रेले में 'इंडिया एट 70' पर बोलते वक्त कहीं।

राहुल गांधी ने कहा कि भारत में अहिंसा का सिद्धांत ख़तरे में है। इसके अलावा उन्होंने ध्रुवीकरण की राजनीति को भी ख़तरनाक बताया। उन्होंने कहा, 'अहिंसा के सिद्धांत ने भारत के लोगों को साथ मिलकर आगे बढ़ना सिखाया है।'

विश्व के कई देशों में वंशवाद की राजनीति, सिर्फ मैं नहीं: राहुल गांधी

अमेरिकी यूनिवर्सिटी में बोलते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ' घृणा, निंदा, और हिंसा हमें बर्बाद कर सकती है, ध्रुवीकरण की राजनीति बेहद ख़तरनाक है। राहुल गांधी ने कहा, 'दुनिया में कोई ऐसा लोकतांत्रिक देश नहीं है जिसने इतने सारे लोगों को गरीबी ने बाहर निकाला हो, जैसा कि भारत ने किया है।'  

इसके अलावा राहुल गांधी ने कैलिफॉर्निया यूनिवर्सिटी में नोटबंदी के मुद्दे पर भी चर्चा की। बता दें कि राहुल गांधी की दादी के पिता और भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु भी अमेरिकी यूनिवर्सिटी में साल 1949 को ऐतिहासिक भाषण दे चुके हैं।

और पढ़ें: जेपी इंफ्रा के निवेशकों को बड़ी राहत, दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

1984 riot rahul gandhi US California Berkeley
Advertisment