logo-image

केरल में एयर इंडिया के प्लेन क्रैश पर राहुल गांधी ने जताया शोक

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने केरल में हुए विमा हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि कोझीकोड में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की विनाशकारी खबर हैरान करने वाली है. इस दुर्घटना में मरने वालों के दोस्तों और परिवार के प्रति गहरी संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.

Updated on: 07 Aug 2020, 10:44 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने केरल में हुए विमा हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि कोझीकोड में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की विनाशकारी खबर हैरान करने वाली है. इस दुर्घटना में मरने वालों के दोस्तों और परिवार के प्रति गहरी संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.

केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट (Kozhikode Airport) पर एयर इंडिया का विमान (Air India Plane Crash) रनवे से फिसल गया. जिसके बाद एक बड़ी दुर्घटना देखने को मिली है. रनवे पर फिसलने के बाद विमान बीच से टूटकर दो भागों में बंट गया. बताया जा रहा है कि विमान दुबई से आ रहा था. जिसमें क्रू मेंबर समेत 191 लोग सवार थे. इस पायलट समेत 6 लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हो गए हैं.

DGCA के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, B737 दुबई से कालीकट आ रहा था. भारी बारिश के बाद उतरते वक्त विमान फिसल गया. इस विमान में सवार 191 लोगों में 10 बच्चे और 6 क्रू मेंबर थे.

राहत एवं बचाव कार्य के लिए NDRF की एक टीम कोझिकोड के लिए रवाना हुई है. NDRF के 50 जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया है. मल्लापुरम से एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है.