Year ender 2018: राहुल गांधी प्रभावी प्रचारक, रणनीतिकार के तौर पर उभरे

यह वह वर्ष है, जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक प्रचारक और रणनीतिकार के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष की एक मजबूत आवाज बनकर उभरे हैं.

यह वह वर्ष है, जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक प्रचारक और रणनीतिकार के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष की एक मजबूत आवाज बनकर उभरे हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Year ender 2018: राहुल गांधी प्रभावी प्रचारक, रणनीतिकार के तौर पर उभरे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

यह वह वर्ष है, जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक प्रचारक और रणनीतिकार के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष की एक मजबूत आवाज बनकर उभरे हैं. उन्होंने इसके साथ ही हिंदी पट्टी की मुश्किल चुनावी लड़ाई में अपनी राजनीतिक जगह बनाई और अपनी पार्टी को तीन राज्यों में जीताने में मदद की, जिसका असर कुछ महीने दूर लोकसभा चुनाव में होगा. राहुल गांधी ने इस वर्ष की शुरुआत कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में की थी. पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के बाद उनकी मां सोनिया गांधी से पिछले वर्ष दिसंबर में उन्हें यह पद मिला था. यह पथ पंजाब और पुडुचेरी को छोड़कर उनके लिए चुनौती भरा रहा, जहां पार्टी ने सत्ता में वापसी की थी. इसके साथ ही पार्टी ने कर्नाटक में वापसी की है, जहां पार्टी सत्तारूढ़ गठबंधन में घटक दल है. बीते चार वर्षो में भी पार्टी ने बीजेपी को सीधी लड़ाई में मात नहीं दी थी.

Advertisment

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति बढ़ाई

राहुल ने अपने काम की शुरुआत कमजोरियों की पहचान कर और कमियों को दूर कर विधिवत तरीके से की. उन्होंने मोदी को उनके ही तरीके से पछाड़ने की शुरुआत की. राहुल ने सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति बढ़ाई और हल्के-फुल्के और कई बार कठोर ट्वीट और पोस्ट के जरिए लोगों से जुड़ाव बनाया.

राहुल ने लगातार आम आदमी के मुद्दे जैसे भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, किसानों की दुर्दशा, नोटबंदी, मूल्य वृद्धि जैसे मुद्दों पर मोदी पर निशाना साधा और भाजपा नेता को अमीरों के दोस्त बताने की कोशिश की.

उन्होंने बीजेपी को उनके ही मूल मुद्दों जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर घेरा. राहुल ने डोकलाम के समीप चीनी सेना के निर्माण कार्य पर सरकार की चुप्पी और जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठ पर निशाना साधा.

राफेल पर मोदी सरकार को निशाने पर लिया

राहुल ने फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर लगातार नरेंद्र मोदी पर निशाना साध कर उनकी इस छवि को तोड़ने की कोशिश की कि वह 'निजी तौर पर भ्रष्ट' नहीं हैं. उन्होंने खुद के दम पर प्रेस वार्ता, ट्वीट, भाषणों और 'चौकीदार चोर है' के नारों से राफेल सौदे को राष्ट्रीय मुद्दा बना दिया.

उन्होंने विदेश में मोदी की प्रवासियों के बीच पहुंच का जवाब देने के लिए विदेश यात्राएं की. राहुल ने नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर के खराब क्रियान्वयन की वजह से अर्थव्यवस्था के सुस्त होने और नोटबंदी की वजह से नौकरियों में कमी आने का मुद्दा उठाया, जिस पर सरकार को रक्षात्मक रवैया अपनाने पर मजबूर होना पड़ा.

राहुल इससे पहले भी मोदी पर हमला करते रहे हैं, लेकिन पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने अपने हमले तेज कर दिए हैं. साथ ही उन्होंने संगठनात्मक मुद्दों को सुलझाया और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में अनुभव और युवाओं का समायोजन कर प्रभावशाली तरीके से बदलाव लाया.

यही वजह है कि पार्टी के पुराने नेता जैसे अंबिका सोनी, अहमद पटेल और मोतीलाल वोरा को एआईसीसी की टीम में शामिल किया गया और इसके साथ ही इसमें कई युवा नेताओं जैसे जितेंद्र सिंह और आर.पी.एन. सिंह को राज्यों का प्रभारी बनाया गया है.

प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर खुद को पेश करने की रणनीति बदली

राहुल ने यह महसूस किया कि बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस को अन्य सहयोगियों की जरूरत पड़ेगी. इसके कारण उन्होंने 2019 में खुद को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने की रणनीति को बदला और कहा कि चुनाव बाद इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा.

वह मोदी सरकार के विरुद्ध एक आम मंच तैयार करने के लिए विपक्षी नेताओं से बातचीत कर रहे हैं.

विशाल अनौपचारिक क्षेत्र में पार्टी की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए, उन्होंने अखिल भारतीय असंगठित श्रमिक कांग्रेस का गठन किया है. उन्होंने इसके साथ ही युवाओं, महिलाओं, पेशेवरों, मछुआरों, जनजातीयों और अनुसूचित जातियों से समर्थन प्राप्त करने के लिए पार्टी के प्रयासों को बढ़ाया है.

उन्होंने मतदाताओं, कार्यकर्ताओं और जमीनी स्तर के मुद्दों को बेहतरीन तरीके से समझने के लिए एक डेटा एनालिटिक्स विभाग बनाया है.

राहुल सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों से सीधे जुड़ रहे हैं.

नाम न उजागर करने की शर्त पर कांग्रेस के एक नेता ने कहा, 'आप सोशल मीडिया पर नियंत्रण स्थापित नहीं कर सकते. राहुल के फॉलोवर्स बढ़ रहे हैं और उनके संदेश व पोस्ट को बड़े पैमाने पर फॉलो किया जा रहा है. पहले भाजपा एजेंडा सेट करती थी और कांग्रेस उसपर प्रतिक्रिया देती थी, लेकिन अब यह उलट गया है.'

पार्टी अध्यक्ष के नाते, राहुल ने सोनिया गांधी के मुकाबले ज्यादा विस्तृत और निरंतर चुनाव अभियान चलाया है.

उन्होंने भाजपा को विभाजनकारी ताकत के तौर पर पेश करने के लिए एक हैरान करने वाला कदम उठाया था. लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान वह मोदी की ओर बढ़े और उन्हें गले लगा लिया. मोदी इसका बुरा मान गए और उन्होंने इसे 'गले पड़ना' करार दिया.

राहुल ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि भाजपा नेता उन्हें 'पप्पू' बुला सकते हैं, लेकिन वह उनकी पार्टी से नफरत नहीं करेंगे, बल्कि लोकतांत्रिक तरीके से लड़ेंगे.

यह महसूस करते हुए कि गोवा व मणिपुर में सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी कांग्रेस सरकार बनाने में विफल रही, राहुल ने कर्नाटक में इस वर्ष जनता दल (सेकुलर) से गठबंधन कर भाजपा को सत्ता से दूर रखने में सफलता पाई.

और पढ़ें : Year ender 2018 से जुड़े और भी खबर यहां पढ़ें 

लेकिन चुनौतियां फिर भी उनके सामने बनी हुई हैं.

तीन राज्यों में कांग्रेस ने लहराया परचम

कांग्रेस को इस वर्ष पांच राज्यों -तेलंगाना, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड- के विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन पार्टी कर्नाटक में गठबंधन कर भाजपा को सत्ता से दूर रखने और हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में जीत हासिल करने में सफल रही है.

कांग्रेस अब पूर्वोत्तर में किसी भी राज्य में सत्ता में नहीं है. इसके अलावा पार्टी उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल में कमजोर है और यहां जीत दर्ज करने के लिए उसे अन्य गठबंधन सहयोगियों पर निर्भर रहना होगा.

Source : IANS

loksabha election 2019 rahul gandhi congress BJP NDA congrss president PM Narendra Modi
Advertisment