नोटबंदी पर सत्ता और विपक्ष में रस्साकशी के बीच बुधवार को राहुल गांधी के एक ट्वीट में नजर आए शख्स नंदलाल चर्चा में आ गाए हैं।
बीजेपी ने दावा किया है कि राहुल गांधी ने जिस शख्स की तस्वीर ट्वीट करते हुए नोटबंदी पर तंज कसा था वह दरअसल सरकार के इस फैसले के साथ है।
मोदी सरकार में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'राहुल गांधी ने नंदलाल की तस्वीर का इस्तेमाल कर नोटबंदी के खिलाफ ट्वीट किया था जबकि सच ये है कि नंदलाल ने ऑन रिकॉर्ड मोदीजी का समर्थन किया है।'
बता दें कि पिछले साल एक बैंक के बाहर कतार में खड़े नंदलाल की तस्वीर नोटबंदी के दौरान बेहद चर्चित हुई थी।
Rahul Gandhi has tweeted against #Demonetisation by using Nand Lal but Nand Lal has stated on record that he supports Modi Ji: Ravi Shankar Prasad on iconic photo of ex-serviceman crying in #Demonitisation queue pic.twitter.com/bk6XG889xl
— ANI (@ANI) November 8, 2017
WATCH: Nand Lal (ex-Serviceman clicked in iconic #demonetization pic) praises the Government (NOTE: Strong Language) pic.twitter.com/ik4vaHYNvF
— ANI (@ANI) November 8, 2017
दरअसल, नोटबंदी के एक साल के मौके पर राहुल गांधी ने शायरी लिखते हुए मोदी सरकार के फैसलों पर तंज कस था। इस ट्वीट में उन्होंने रुपयों के लिए लाइन में खड़े होकर रोते हुए नंदलाल की तस्वीर शेयर की थी।
"एक आँसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा है
तुमने देखा नहीं आँखों का समुंदर होना" pic.twitter.com/r9NuCkmO6t— Office of RG (@OfficeOfRG) November 8, 2017
यह भी पढ़ें: नोटबंदी के 1 साल: राहुल गांधी बोले, जीएसटी में सुधार की ज़रूरत
HIGHLIGHTS
- राहुल गांधी ने नंदलाल की तस्वीर के साथ शायरी लिख सरकार पर साधा था निशाना
- रविशंकर प्रसाद का दावा, नंदलाल हैं सरकार के फैसले के साथ
- पिछले साल नोटबंदी के बाद नंदलाल की तस्वीर हुई थी वायरल
Source : News Nation Bureau