फाइल फोटो
राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान मनमोहन सिंह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि संसद में जो हुआ वह शर्मनाक था।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताते हुए लिखा, 'जब एक प्रधानमंत्री अपने पूर्व समकक्षों का उपहास उड़ाने के लिए खुद को इस स्तर पर ले जाता है तो वह संसद और राष्ट्र की गरिमा को भी नीचे गिरा देता है। उन्होंने (PM मोदी) अपने आपको औरों से ज्यादा गिरा लिया है।'
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहिष्कार करने का फैसला भी किया है।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान यूपीए के शासन के दौरान हुए घोटालों पर तंज कसते हुए कहा था कि रेनकोट पहनकर नहाना कोई मनमोहन सिंह से सीखे।
He demeans his position and himself more than anyone else. Today's events were saddening and frankly; they were shameful
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 8, 2017
यह भी पढ़ें: मनमोहन पर हमला, नोटबंदी की तारीफ और क्या कहा पीएम मोदी ने, 10 प्वाइंट्स में समझें
मोदी की इस टिप्पणी के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। मौजूद कांग्रेस सदस्य सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर सदन से बाहर चले गए।
अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, 'मनमोहन सिंह पिछले 30-35 वर्षो से देश की आर्थिक गतिविधियों से सीधे तौर पर निर्णायक भूमिका में जुड़े रहे हैं..कोई और व्यक्ति नहीं रहा, आजादी के बाद के 70 वर्षो की अवधि में आधे समय तक वह शीर्ष पर रहे। इस दौरान इतने घोटाले हुए, लेकिन उन पर एक भी आरोप नहीं लगा। रेनकोट पहनकर नहाना तो कोई उनसे सीखे।'
मोदी की इस टिप्पणी पर हंगामा करते हुए कांग्रेस सदस्यों ने सदन का बहष्किार किया और सदन से बाहर निकल गए। कुछ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने भी सदन का बहिष्कार किया।
Source : News Nation Bureau