कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चरनजीत सिंह को पंजाब का नया मुख्यमंत्री चुने जाने को लेकर बधाई दी है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर मैसेज लिखते हुए कहा कि चरनजीत सिंह चन्नी जी को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई. हमें पंजाब के लोगों से किए गए वादों को पूरा करना जारी रखना चाहिए. उनका विश्वास सर्वोपरि है. आपको बता दें कि कांग्रेस आलाकमान ने सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए पंजाब के नए मुख्यमंत्री के लिए चरनजीत सिंह चन्नी के नाम का ऐलान कर दिया है. चरनजीत सिंह पंजाब में कांग्रेस का दलित चेहरा माने जाते हैं. वहीं, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी चरनजीत सिंह को सीएम बनाए जाने पर बधाई दी है.
Source : News Nation Bureau