/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/08/rahul-gandhi-14.jpg)
नोटबंदी पर राहुल गांधी नो मोदी सरकार पर बोला बड़ा हमला.( Photo Credit : एजेंसी)
इसे संभवतः पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मोदी सरकार पर सबसे बड़ा हमला करार दिया जा सकता है. नोटबंदी के तीन साल पूरे होने पर राहुल गांधी ने इसकी तुलना आतंकी हमलों से करते हुए कहा कि इस 'शातिराना हमले' के जिम्मेदारों को अभी न्याय की चौखट पर लाना बाकी है. गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 की रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था. पीएम मोदी ने इसके लिए राष्ट्र के नाम बकायदा एक संबोधन भी किया था.
यह भी पढ़ेंः कर्नाटक के बाद अब महाराष्ट्र में विधायकों के टूटने का डर, उठाया यह कदम
यह लिखा ट्वीट में राहुल गांधी ने
अपने तीखे हमले में राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी रूपी आतंकी हमलों के तीन सालों ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करके रख दिया. नोटबंदी की वजह से कई जानें गई, लाखों छोटे और मंझोले व्यापारियों की रोजी-रोटी छिन गई और लाखों भारतीय बेरोजगार हो गए. इस शातिराना आतंकी हमलों के जिम्मेदार लोगों को अभी न्याय की चौखट तक लाना बाकी है.
It’s 3 yrs since the Demonetisation terror attack that devastated the Indian economy, taking many lives, wiping out lakhs of small businesses & leaving millions of Indians unemployed.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 8, 2019
Those behind this vicious attack have yet to be brought to justice. #DeMonetisationDisasterpic.twitter.com/NdzIeHOCqL
यह भी पढ़ेंः अयोध्या पर फैसला : सीजेआई रंजन गोगोई ने तलब किया तो UP के मुख्य सचिव-डीजीपी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे
सुरजेवाला ने भी पीएम मोदी को आज का तुगलक करार दिया
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा और उन्हें 'आज का तुगलक' करार दिया. उन्होंने ट्वीट किया, 'सुल्तान मोहम्मद बिन तुगलक ने 1330 में देश की मुद्रा को अमान्य करार दिया था. आज के तुगलक ने भी आठ नवंबर, 2016 को यही किया था.' उन्होंने कहा, 'तीन साल गुजर गए और देश भुगत रहा है क्योंकि अर्थव्यवस्था ठप हो चुकी है, रोजगार छिन गया है. न ही आतंकवाद रुका और न ही जाली नोटों का कारोबार थमा है.' सुरजेवाला ने पूछा कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है? उन्होंने नोटबंदी को 'मानव निर्मित आपदा' बताने के लिए वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज का भारत सरकार की रेटिंग पर परिदृश्य में बदलाव करते हुए उसे घटा कर नकारात्मक किए जाने का भी हवाला दिया. सुरजेवाला ने नोटबंदी के तीन साल पूरे होने पर, सत्ता में बैठे लोगों की 'चुप्पी' पर सवाल भी उठाए.
HIGHLIGHTS
- राहुल गांधी का नोटबंदी पर मोदी सरकार पर अब तक का सबसे बड़ा हमला.
- नोटबंदी को 'आतंकी हमला' करार दे दोषियों को न्याय की चौखट तक लाने की बात कही.
- सुरजेवाला ने नोटबंदी के तीन साल पूरे होने पर, सत्ता में बैठे लोगों की 'चुप्पी' पर सवाल भी उठाए.