राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी का पलटवार, कहा आतंकवाद के लिए नेहरू-गांधी परिवार की नीति जिम्मेदार

अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के बाद बीजेपी की तरफ से केंद्रीय स्मृति ईरानी ने पलटवार किया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी का पलटवार, कहा आतंकवाद के लिए नेहरू-गांधी परिवार की नीति जिम्मेदार

पीएम मोदी पर हमले के बाद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर किया पलटवार (फोटो - ANI)

अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के बाद बीजेपी की तरफ से केंद्रीय स्मृति ईरानी ने पलटवार किया है।

Advertisment

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'वो जब विदेश से छुट्टियां मना कर देश वापस लौटते हैं तो उन्हें एक बयान देने की जरूरत पड़ती है इसलिए पीएम मोदी पर हमला करते हैं।' इतना ही नहीं स्मृति ने कहा, 'देश के लोगों को जल्द ही पता चलेगा कि राहुल गांधी एक और छुट्टी पर जा रहे हैं। अभी उनके छुट्टी पर जाने की तैयारी चल रही है इसलिए वो देश में रुके हुए हैं।'

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी से पूछा 'उन्हें बार-बार विदेश जाना उनकी निजी जरूरत है या फिर पार्टी की रणनीति का हिस्सा है।' स्मृति ईरानी ने जम्मू कश्मीर के आतंकवाद को लेकर भी राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा, 'जब आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है उस वक्त राहुल गांघधी पीएम पर हमला कर रहे हैं।'

स्मृति ईरानी ने जम्मू कश्मीर के आतंकवाद के लिए नेहरू-गांधी परिवार के नीतियों को दोषी बताया।

ये भी पढ़ें: सजायाफ्ता MLA और MP के आजीवन चुनाव लड़ने की पाबंदी पर रुख साफ करे EC: SC

क्या कहा था राहुल गांधी ने

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा था, 'प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के कारण कश्मीर में आतंकियों को जगह मिल गई है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में चल रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) गठबंधन सरकार पर भी सवाल खड़े करते हुए ट्वीट किया 'पीडीपी से गठबंधन से पीएम मोदी को मिलने वाला छोटा सा फायदा भारत को भारी पड़ रहा है।'

राहुल ने ट्वीटर पर ये भी लिखा 'मोदी का व्यक्तिगत फायदा=भारत की रणनीतिक हार+निर्दोष भारतीयों का खून कुर्बान।'

ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव का दावा- महागठबंधन नहीं टूटेगा, मेरे खिलाफ शाह और पीएम मोदी कर रहे हैं साजिश

HIGHLIGHTS

  • पीएम मोदी पर हमले के बाद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर किया पलटवार
  • स्मृति ने कहा विदेश से आने के बाद राहुल गांधी को एक बयान देने की जरूरत होती है जो वो पीएम के खिलाफ देते हैं

Source : News Nation Bureau

smriti irani rahul gandhi Terrorism Amarnath Terror Attack
      
Advertisment