/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/03/rahulll-93.jpg)
राहुल गांधी ने विपक्षी दलों के साथ की बैठक ( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )
संसद के मॉनसून सत्र में पेगासस जासूसी, कृषि कानूनों और महंगाई जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दलों का मंथन चला. जिसकी अगुवाई राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने की. दरअसल मंगलवार यानी आज राहुल गांधी ने सियासी दलों को चाय-नाश्ते का न्योता दिया. दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बुलावे पर विपक्षी नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में आईएनसी (INC), एनसीपी, एसएस(SS), आरजेडी (RJD), एसपी (SP), सीपीआईएम (CPIM), सीपीआई (CPI), आईयूएमएल, आरएसपी, केसीएम, जेएमएम, एनसी, टीएमसी और एलजेडी के नेता पहुंचे. बैठक में कुल 14 पार्टियां पहुंची.
हालांकि इस बैठक से आम आदमी पार्टी और बहुजन पार्टी ने दूरी बनाकर रखी. दोनों दलों के कोई भी नेता राहुल गांधी के ब्रेकफास्ट मीटिंग में नहीं पहुंचे. विपक्षी नेताओं के साथ बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि मेरे विचार से सबसे अहम बात यह है कि हम एकजुट होते हैं. यह आवाज (जनता की) जितनी एकजुट होगी, यह आवाज उतनी ही शक्तिशाली होगी.भाजपा-आरएसएस के लिए इसे दबाना उतना ही मुश्किल होगा.
Single most important thing in my view is that we unite this force. The more this voice (of the people) unites, the more powerful this voice will become, the more difficult it'll become for BJP-RSS to suppress it: Congress leader Rahul Gandhi at meeting with opposition leaders pic.twitter.com/nAVwBK8gYy
— ANI (@ANI) August 3, 2021
इसके आगे राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी पार्टियां आपस में बहस कर सकती हैं. लेकिन पेट्रोल-डीजल जैसे मुद्दों पर हम सभी को आवाज उठानी चाहिए.
वहीं, बैठक में टीएमसी के नेता ने भी बोला कि खेला होबे की तर्ज पर देश भर में सबको एकजुट किया जाए.
इसे भी पढ़ें:जासूसी विवाद, कृषि कानूनों को लेकर हंगामे के बीच लोकसभा दो बार स्थगित
बैठक के बाद विपक्षी एकता दिखाने के लिए विपक्षी दलों के नेता राहुल गांधी के साथ साइकिल से संसद पहुंचे. राहुल गांधी ने बैठक में नेताओं से संसद तक साइकिल मार्च करने का आह्वान किया था. जिसके बाद कई नेता राहुल गांधी के साथ साइकिल चलाकर संसद पहुंचे.
राहुल गांधी यूपी चुनाव को देखते हुए तमाम पार्टियों को एक साथ लाने की कोशिश में लगे हुए हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि कांग्रेस ये तय करे कि उसे यूपी में चुनाव बीजेपी से लड़ना है या फिर समाजवादी पार्टी से. यूपी में क्या कांग्रेस सपा एक साथ फिर चुनावी मैदान में उतरेगी इसपर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. लेकिन राहुल गांधी की ये कोशिश आनेवाले आम चुनाव को भी लेकर है.
HIGHLIGHTS
राहुल गांधी की अध्यक्षता में विपक्षी दलों की बैठक
सरकार को संसद सत्र में घेरने की योजना
संसद तक साइकिल मार्च निकालने की योजना
आप और बीएसपी ने बैठक से बनाई दूरी
Source : News Nation Bureau