कश्मीर में चुनावी हिंसा पर राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, कहा- 'घाटी में विश्वास के माहौल को BJP ने खत्म किया'

राहुल गांधी ने कहा कि यह राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक (पीडीपी) की गठबंधन सरकार और केंद्र की कश्मीर नीति की 'नाकामी' को दर्शाता है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
कश्मीर में चुनावी हिंसा पर राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, कहा- 'घाटी में विश्वास के माहौल को BJP ने खत्म किया'

श्रीनगर उप-चुनाव में रविवार को बेहद कम संख्या में हुए मतदान के लिए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि यह राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक (पीडीपी) की गठबंधन सरकार और केंद्र की कश्मीर नीति की 'नाकामी' को दर्शाता है।

Advertisment

राहुल ने ट्वीट किया, 'कश्मीर में दशकों की कठिन मेहनत के बाद लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति निर्मित विश्वास को भाजपा सरकार ने तीन साल से भी कम समय में खत्म कर दिया।'

उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, 'कश्मीर में रविवार को हुए उप-चुनाव राज्य की भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार और केंद्र की कश्मीर नीति की नाकामी को दर्शाता है।'

कांग्रेस ने जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा है कि रविवार को श्रीनगर संसदीय सीट पर हुए उप-चुनाव के लिए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से मतदान कराने में भाजपा-पीडीपी की राज्य सरकार बुरी तरह असफल रही है।

कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने यहां संसद के बाहर पत्रकारों से कहा, 'भाजपा और पीडीपी का गठबंधन कश्मीरवासियों की इच्छा के विरुद्ध है। हमने हमेशा से इसे अपवित्र गठबंधन कहा है। अब यह साबित हो चुका है।'

यह भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव की फांसी पर घिरा पाकिस्तान, एमनेस्टी इंटरनैशनल ने उठाए सवाल

श्रीनगर संसदीय सीट पर रविवार को उप-चुनाव के लिए मतदान के दौरान भीड़ द्वारा मतदान केंद्रों पर किए गए हमलों के बाद सुरक्षा बलों द्वारा की गई गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। यहां सिर्फ सात फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

कांग्रेस सांसद ने कहा, 'भाजपा-पीडीपी गठबंधन लिटमस टेस्ट में फेल हो गई है। वे निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न करवाने और मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक लाने में असफल रहे हैं। मतदान में हिस्सा न लेकर राज्य के लोगों ने इस सरकार के प्रति 'अविश्वास' जाहिर किया है।'

यह भी पढ़ें: अलवर में हुई हत्या पर राहुल गांधी ने पीएम और संघ पर बोला हमला

उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार के पास कश्मीर पर कोई नीति है, तो वह नीति बुरी तरह असफल साबित हुई है।

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा को चेतावनी, आउट करार दिए जाने पर जताई थी नाराजगी

Source : IANS

Sri Nagar rahul gandhi jammu-kashmir
      
Advertisment