/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/16/96-RahulGandhi.jpg)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपना मोर्चा खोले हुए है। 500 और 1000 रूपये की नोट को बंद करने के केंद्र के फैसले के खिलाफ राहुल गांधी ने तीखा प्रहार कर रहे है। राहुल ने कहा कि जनता सड़कों पर घंटो लंबी लंबी कतारों में खड़ी है वहीं पीएम मोदी को फर्क नहीं पड़ रहा है।
मोदी की जापान यात्रा को निशाना बनाते हुए राहुल ने कहा,'बैंकों और एटीएम के बाहर अब तक कतारों में खड़े 18 से 20 लोगों की मौत हो चुकी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हंस रहे हैं। जापान में मोदी अपने संबोधन में हंस रहे थे और अगले दिन भारत आने पर रोने का नाटक कर रहे थे। उन्हें तय करना चाहिए कि वह क्या करना चाहते हैं।'
इसे भी पढ़े:RSS मानहानि मामले में राहुल को भिवंडी कोर्ट से मिली जमानत
राहुल गांधी ने कहा, एक ओर पूरा देश इस फैसले से परेशान है और दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से 50 दिन का समय मांग रहे हैं। ताना कसते हुए राहुल ने कहा नोटबंदी से आम जनता परेशान है, लोगों की परेशानी जल्द से जल्द दूर करें प्रधानमंत्री जी।
राहुल का कहना है कि ये फैसला बहुत बड़ा घोटला साबित होगा।
Source : News Nation Bureau