/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/11/narendra-modi-and-rahul-gandhi-35.jpg)
नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी( Photo Credit : Social Media)
Rahul Gandhi Attack On PM Modi: देश में बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस सांसद और ससंद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. राहुल गांधी ने गुजरात के भरूच जिले जॉब इंटरव्यू में उमड़ी भीड़ को लेकर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'बेरोजगारी की बीमारी' भारत में महामारी का रूप ले चुकी है और बीजेपी शासित इस राज्य में बीमारी के 'एपिसेंटर' बन गए हैं. पीएम मोदी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आज 'भारत का भविष्य' नौकरी के लिए धक्का खा रहा है.
राहुल ने बेरोजगारी को बनाया था मुद्दा
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा है. लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने देश में बढ़ती बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाया था. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में इसको लेकर कई ऐलान भी किए थे. इसका उनकी पार्टी को फायदा भी मिला. यही वजह है कि इस बार पार्टी के सांसदों की संख्या में इजाफा हुआ है. अब गुजरात के हालात पर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया किया है, जिसमें राहुल ने जॉब इंटरव्यू के लिए उमड़ी भीड़ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है.
...मोदी के 'अमृतकाल' की यही हकीकत
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, ''बेरोजगारी की बीमारी' भारत में महामारी का रूप ले चुकी है और भाजपा शासित राज्य इस बीमारी का 'एपिसेंटर' बन गए हैं. एक आम नौकरी के लिए कतारों में धक्के खाता ‘भारत का भविष्य’ ही नरेंद्र मोदी के ‘अमृतकाल’ की हकीकत है.'
'बेरोज़गारी की बीमारी' भारत में महामारी का रूप ले चुकी है और भाजपा शासित राज्य इस बीमारी का 'एपिसेंटर' बन गए हैं।
एक आम नौकरी के लिए कतारों में धक्के खाता ‘भारत का भविष्य’ ही नरेंद्र मोदी के ‘अमृतकाल’ की हकीकत है। https://t.co/Ix8sAMtVx9
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 11, 2024
गुजरात में जॉब इंटरव्यू में उमड़ी भीड़
गुजरात के भरूज जिले के अंकलेश्वर में एक होटल में जॉब के लिए भर्ती निकली, उसमे हजारों युवक उमड़ पड़े. यह भर्ती आज ही थी. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. राहुल गांधी की ये प्रतिक्रिया इस वीडियो को लेकर आई है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे युवा नौकरी पाने के लिए जद्दोजहद करते हुए दिखते हैं. जॉब इंटरव्यू के दौरान युवाओं की इतनी भीड़ थी कि वहां लगी रैलिंग ही टूट गई.
यहां देखें- वीडियो
गुजरात में अंकलेश्वर की होटल के बहार ईन्टरव्यू देने के लीए बेरोजगार आए हुए थे.
देखिए गुजरात की बेरोजगारी pic.twitter.com/uaCZHENWTS
— Samir Vibes of India (@VoiSamir) July 11, 2024
अभी हाल ही में राहुल गांधी ने संसद में कहा था कि कांग्रेस गुजरात में भी बीजेपी और प्रधानमंत्री को हराएगी. ऐसे में आने वाले दिनों में इस मुद्दे को लेकर सियासत गरमा सकती है. कांग्रेस पार्टी इस मसले को लेकर बीजेपी को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us