भुवनेश्वर में राहुल गांधी का PM मोदी पर निशाना, बोले- BJP से मिलीं गालियां मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को ओडिशा के भुवनेश्वर पहुंचे और यहां छात्रों व युवा उघमियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
भुवनेश्वर में राहुल गांधी का PM मोदी पर निशाना, बोले- BJP से मिलीं गालियां मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा

भुवनेश्वर में राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शुक्रवार को ओडिशा के भुवनेश्वर (Bhubaneswar) पहुंचे और यहां छात्रों व युवा उघमियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी की तरह नहीं हैं, जो यह सोचते हैं कि उन्हें सब कुछ पता है. कांग्रेस (Congress) और बीजेपी के बीच यही बुनियादी अंतर है.

Advertisment

राहुल ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह मुझसे असहमत हैं और मैं उनसे असहमत हूं. मैं उनसे लड़ूंगा और यह सुनिश्चित करने की कोशिश करूंगा कि वह प्रधानमंत्री नहीं हैं, लेकिन मैं उनसे नफरत नहीं करता. मैं उन्हें अपनी राय रखने का अधिकार देता हूं.'

ये भी पढ़ें: साहित्‍य फेस्‍टिवल में शशि थरूर बोले- प्रियंका गांधी में इंदिरा गांधी की झलक

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा, 'एक राजनेता और इंसान के रूप में मेरे साथ जो सबसे अच्छी बात हुई, वह यह कि आरएसएस और बीजेपी से मुझे गालियां मिली. यह सबसे बड़ा उपहार है, जो वह मुझे दे सकते हैं. मैं मोदी जी को देखता हूं, जब वह मुझे गाली देते हैं और मुझे ऐसा लगता है कि मैं उन्हें गले लगा रहा हूं.'

राहुल गांधी ने रोजगार के बारे में बात करते हुए पूछा कि चीन में रोजगार सृजन पर स्वचालन का प्रभाव क्यों नहीं है? उन्होंने कहा, 'जब मैं कैलाश मानसरोवर गया तो मैंने कुछ मंत्रियों से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि रोजगार सृजन कोई समस्या नहीं है. असली मुद्दा यह है कि अगर आप चीजों का उत्पादन कर रहे हैं और प्रौद्योगिकी स्ट्रीम में हैं तो आपको कोई समस्या नहीं है.'

ये भी पढ़ें: हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर CBI ने मारा छापा, हुड्डा घर में ही मौजूद

राहुल ने यह भी कहा कि भारत को चीन से मुकाबला करना है. उन्होंने बोला, 'हमें स्वीकार करना होगा कि सबसे बड़ी चुनौती चीन में नौकरियों के बाद उत्पादन करने की क्षमता है.'

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi congress BJP odisha RSS PM modi Bhubaneswar
      
Advertisment