गुजरात में असुरक्षित है दलित, कौन लेगा ऊना कांड की जिम्मेदारी: राहुल

गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के खत्म होने के ठीक पहले कांग्रेस के निर्वाचित प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने राज्य में दलितों पर हो रहे कथित अत्यचार के मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
गुजरात में असुरक्षित है दलित, कौन लेगा ऊना कांड की जिम्मेदारी: राहुल

नव निर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो IANS)

गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के खत्म होने के ठीक पहले कांग्रेस के निर्वाचित प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने राज्य में दलितों पर हो रहे कथित अत्यचार के मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला।

Advertisment

राहुल ने कहा कि कई कानूनों के होने के बावजूद गुजरात में दलित असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ऊना हादसे की जिम्मेदारी कौन लेगा, जिसमें कथित गोरक्षकों ने दलित युवाओं की निर्ममतापूर्वक पिटाई की थी।

राहुल ने कहा, 'गुजरात के दलितों के पास न तो जमीन है और नहीं रोजगार। नहीं स्वास्थ्य और नहीं शिक्षा। गुजरात के दलितों के पास केवल असुरक्षा है।'

और पढ़ें: दादी इंदिरा के रास्ते पर राहुल, पहनने लगे रूद्राक्ष की माला

उन्होंने कहा, 'मोदीजी ऊना हादसे पर चुप हैं लेकिन कौन इसकी जिम्मेदारी लेगा। दलितों के नाम पर कई कानून बनाए गए हैं लेकिन उन्हें कड़ाई से कौन लागू करेगा।'

राहुल गांधी का यह ट्विटर पोस्ट सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछे जा रहे सवालों की सीरिज से जुड़ा हुआ है, जिसकी शुरुआत उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान की थी।

राहुल '22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब' के तहत रोजाना एक सवाल पूछते हैं। इससे पहले वह शिक्षा, स्वास्थ्य और गुजरात की कथित खराब वित्तीय हालत को लेकर कई सवाल पूछ चुके हैं।

और पढ़ें: अल्पेश ठाकोर ने साधा पीएम पर निशाना, बोले- मशरूम खा-खाकर लाल हो रहे हैं मोदी

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi Rahul Gandhi attacks PM Modi gujarat Dalit PM Narendra Modi insecure
      
Advertisment