/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/29/rahulgandhi-42_5-99.jpg)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदा, रुपये में गिरावट और तेल कीमतों में लगातार वृद्धि को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शनिवार को हमला किया. गांधी ने हिंदी में ट्वीट किया, 'मोदी का कमाल देखो, राफेल का घोटाला देखो. रुपये की टेढ़ी चाल देखो, तेल में उछाल देखो.' राहुल ने लिखा है, 'मुंबई में पेट्रोल 90.75 रुपये प्रति लीटर, डीजल 79.23 रुपये प्रति लीटर. दिल्ली में पेट्रोल 83.4 रुपये प्रति लीटर, डीजल 74.63 रुपये प्रति लीटर.'
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल पिछले कुछ दिनों से राफेल सौदे को लेकर मोदी पर लगातार हमले कर रहे हैं. उन्होंने फ्रांस की कंपनी दसॉ एविएशन से 36 लड़ाकू विमान की खरीदी में घोटाले का आरोप लगाया है.
साहेब का कमाल देखो
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 29, 2018
राफेल का घोटाल देखो
रुपए की टेढ़ी चाल देखो
तेल में उछाल देखो
मुंबई में-
पेट्रोल-₹90.75
डीजल-₹79.23
दिल्ली में-
पेट्रोल-₹83.4
डीजल-₹74.63
इसके पहले वह रुपये में गिरावट और तेल कीमतों में वृद्धि को लेकर भी बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना कर चुके हैं.