/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/06/49-rahulgandhi.jpg)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हमला करते हुए कहा है कि जिस विचारधारा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आते हैं वो अंबेडकर का सम्मान कभी कर ही नहीं सकते हैं।
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी एक्ट में बदलाव को लेकर हुई दलित समुदाय के आंदोलन के दौरान हुई हिंसा पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि हमने जितना सम्मान बाबासाहेब अंबेडकर का किया है उतना किसी ने नहीं किया है।
उन्होंने कहा था, 'हमारी सरकार ने बाबा साहब अंबेडकर का जितना सम्मान बढ़ाने का काम किया है उतना किसी दूसरी सरकार ने कभी नहीं किया।'
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के इसी बयान पर हमला करते हुए बीजेपी और आरएसएस पर हमला किया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा है, 'मोदीजी, जिस दमनकारी विचारधारा से आप आते हैं वो दलितों और बाबासाहेब का सम्मान कभी कर ही नहीं सकती| भाजपा/RSS विचारधारा द्वारा बाबासाहेब के सम्मान के कुछ उदाहरण...।'
मोदीजी, जिस दमनकारी विचारधारा से आप आते हैं वो दलितों और बाबासाहेब का सम्मान कभी कर ही नहीं सकती| भाजपा/RSS विचारधारा द्वारा बाबासाहेब के सम्मान के कुछ उदाहरण... pic.twitter.com/7QXCKUoGMe
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 6, 2018
अपने इस ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।
और पढ़ें: SC-ST एक्ट बवाल पर पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी, हमसे ज्यादा सम्मान अंबेडकर का किसी ने नहीं किया
संसद में गतिरोध के खिलाफ बीजेपी सांसद 12 अप्रैल को करेंगे भूख हड़ताल
Source : News Nation Bureau