राहुल गांधी ने रोज़गार के मुद्दे पर पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- युवाओं को कर रहे गुमराह

राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा, 'आज देश के सामने अगर कोई कठिनाई हे तो वो रोज़गार की है।

राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा, 'आज देश के सामने अगर कोई कठिनाई हे तो वो रोज़गार की है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
राहुल गांधी ने रोज़गार के मुद्दे पर पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- युवाओं को कर रहे गुमराह

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी पर देश में रोज़गार की कमी को लेकर हमला बोला है।

Advertisment

शनिवार को ही गुजरात की राजधानी गांधीनगर में पीएम मोदी ये कहते नज़र आए कि देश में 15 दिन पहले ही दिवाली आ गई, तो वहीं राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा, 'आज देश के सामने अगर कोई कठिनाई हे तो वो रोज़गार की है।'

राहुल गांधी ने कहा, 'मोदी जी ने वायदा किया था कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा लेकिन आज हालात कुछ और ही हैं।'

राहुल गांधी शुक्रवार को हिमाचल की छोटी काशी मंडी में लोगों को संबोधित कर रहे थे।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने क‌हा, 'मोदी जी ये मजाक नहीं तो और क्या है। आप देश के युवाओं को गुमराह कर रहे हैं। आज देश के सामने बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। चीन की सरकार रोज 50 हजार युवाओं को रोजगार देती है लेकिन मोदी सरकार रोज सिर्फ 450 लोगों को रोजगार दे पा रही है।'

GST में बदलाव पर बोले पीएम मोदी, देश 15 दिन पहले ही मना रहा दिवाली

राहुल ने किसानों के मुद्दे को लेकर भी बीजेपी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, 'जिस राज्य में बीजेपी की सरकार है वहां के किसान हर रोज़ आत्महत्या कर रहे हैं। मोदी सरकार किसानों को न बोनस न मदद सिर्फ भाषण दे रही है।

राहुल गांधी ने हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि हिमाचल सरकार ने पांच सालों में 70 हजार लोगों को नौकरी दी है।

गुजरात सरकार ने सिर्फ 10 हजार को नौकरी दी। हिमाचल सरकार ने पांच सालों में 4 मेडिकल खोले जबकि गुजरात सरकार ने कोई मेडिकल कॉलेज नहीं खोला है। हिमाचल सरकार 1000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दे रही है जबकि गुजरात में बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलता।

छोटे कारोबारियों को मोदी सरकार का दीवाली गिफ्ट, GST रिटर्न अब हर तीन महीने में, बिना पैन कार्ड खरीदे ज्वैलरी

HIGHLIGHTS

  • राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर देश में रोज़गार की कमी को लेकर हमला बोला
  • राहुल गांधी ने कहा कि आज देश के सामने अगर कोई कठिनाई हे तो वो रोज़गार की है
  • जिस राज्य में बीजेपी की सरकार है वहां के किसान हर रोज़ आत्महत्या कर रहे हैं- राहुल गांधी

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi rahul gandhi Mandi Himachal Pradesh
Advertisment