नकदी संकट: 15 मिनट मिल जाए तो संसद में खड़े नहीं रह पाएंगे पीएम मोदी

नोटबंदी के बाद एक बार फिर देश में कैश की कमी को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है।

नोटबंदी के बाद एक बार फिर देश में कैश की कमी को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
नकदी संकट: 15 मिनट मिल जाए तो संसद में खड़े नहीं रह पाएंगे पीएम मोदी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

नोटबंदी के बाद एक बार फिर देश में कैश की कमी को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जबरदस्त हमला बोला है।

Advertisment

राहुल गांधी ने कहा, 'मोदी जी ने बैंकिंग सिस्टम को बर्बाद कर दिया है। नीरव मोदी 30 हजार करोड़ रुपये लेकर भाग गया लेकिन प्रधानमंत्री एक शब्द तक नहीं बोले।'

राहुल यहीं नहीं रूके और पीएम मोदी को घेरते हुए कहा, 'नीरव मोदी जैसों के पॉकेट में पैसे भरने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी जेब से 500 और 1000 रुपये के नोट निकालकर लाइन में खड़े रहने के लिए मजबूर कर दिया।'

और पढ़ें: कठुआ रेप केस में सभी आरोपी नार्को टेस्ट के लिए तैयार, नोटिस जारी

पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'पीएम मोदी संसद में खड़े होने से डरते हैं। हमें संसद में 15 मिनट का भाषण मिल जाए। पीएम खड़े नहीं हो पाएंगे चाहे वो राफेल का मामला हो चाहे नीरव मोदी का मामला हो पीएम खड़े नहीं हो पाएंगे।'

गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के बाद पूरे देश में कैश की भारी किल्लत हो गई थी जिसकी वजह से बैंको और एटीएम के आगे लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग गई थी। बीते दिनों में भी कुछ ऐसे ही हालात हैं और कई राज्यों के एटीएम बिल्कुल खाली पड़े हुए हैं और लोग कैश के लिए भटक रहे हैं।

और पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी आज स्वीडन और ब्रिटेन की यात्रा पर होंगे रवाना, निवेश और स्वच्छ ऊर्जा पर जोर

Source : News Nation Bureau

cash Crunch modi govt rahul attacks on modi rahul gandhi
Advertisment