जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की गठबंधन सरकार से बीजेपी के समर्थन वापस लेने और सरकार के गिरने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसपर हमला बोला है।
राहुल ने कहा, बीजेपी-पीडीपी के अवसरवादी गठबंधन के कारण देश को रणनीतिक कीमत चुकानी पड़ी और राज्यपाल शासन में भी यह नुकसान जारी रहेगा।
राहुल ने ट्वीट किया, 'बीजेपी-पीडीपी के अवसरवादी गठबंधन ने जम्मू एवं कश्मीर में आग लगा दी, जिसमें हमारे बहादुर सैनिकों सहित कई मासूमों की जान चली गई। इससे भारत को रणनीतिक नुकसान पहुंचा और इससे संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की सालों की कड़ी मेहनत पर पानी फिर गया।
और पढ़ें: बीजेपी ने महबूबा से लिया समर्थन वापस, कहा- साथ चल पाना हो रहा था मुुश्किल
राज्यपाल शासन में यह नुकसान जारी रहेगा। अयोग्यता, अहंकार और घृणा हमेशा असफल होती है।' कांग्रेस के पीडीपी से गठबंधन की संभावनाओं को नकारने के बाद जम्मू और कश्मीर में जल्द ही राज्यपाल शासन की संभावना दिख रही है।
और पढ़ें: नीतीश कुमार ने कहा- गठबंधन छोड़िए, क्राइम, करप्शन और कम्युनिलज्म से समझौता नहीं
Source : IANS