पीडीपी से बीजेपी के गठबंधन तोड़ने पर राहुल ने बोला हमला, कहा - अवसरवादिता की कीमत देश को चुकानी पड़ी

राहुल ने कहा, बीजेपी-पीडीपी के अवसरवादी गठबंधन के कारण देश को रणनीतिक कीमत चुकानी पड़ी और राज्यपाल शासन में भी यह नुकसान जारी रहेगा।

राहुल ने कहा, बीजेपी-पीडीपी के अवसरवादी गठबंधन के कारण देश को रणनीतिक कीमत चुकानी पड़ी और राज्यपाल शासन में भी यह नुकसान जारी रहेगा।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पीडीपी से बीजेपी के गठबंधन तोड़ने पर राहुल ने बोला हमला, कहा -  अवसरवादिता की कीमत देश को चुकानी पड़ी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो- ANI)

जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की गठबंधन सरकार से बीजेपी के समर्थन वापस लेने और सरकार के गिरने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसपर हमला बोला है।

Advertisment

राहुल ने कहा, बीजेपी-पीडीपी के अवसरवादी गठबंधन के कारण देश को रणनीतिक कीमत चुकानी पड़ी और राज्यपाल शासन में भी यह नुकसान जारी रहेगा।

राहुल ने ट्वीट किया, 'बीजेपी-पीडीपी के अवसरवादी गठबंधन ने जम्मू एवं कश्मीर में आग लगा दी, जिसमें हमारे बहादुर सैनिकों सहित कई मासूमों की जान चली गई। इससे भारत को रणनीतिक नुकसान पहुंचा और इससे संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की सालों की कड़ी मेहनत पर पानी फिर गया।

और पढ़ें: बीजेपी ने महबूबा से लिया समर्थन वापस, कहा- साथ चल पाना हो रहा था मुुश्किल

राज्यपाल शासन में यह नुकसान जारी रहेगा। अयोग्यता, अहंकार और घृणा हमेशा असफल होती है।' कांग्रेस के पीडीपी से गठबंधन की संभावनाओं को नकारने के बाद जम्मू और कश्मीर में जल्द ही राज्यपाल शासन की संभावना दिख रही है।

और पढ़ें: नीतीश कुमार ने कहा- गठबंधन छोड़िए, क्राइम, करप्शन और कम्युनिलज्म से समझौता नहीं

Source : IANS

PDP Jammu and Kashmir rahul gandhi
Advertisment