/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/22/100-RahulGandhirafael.jpg)
कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी (फाइल फोटो)
इराक के मोसुल में 39 भारतीयों के मारे जाने के मामले में जवाबदेही से बचने के लिए सरकार फेसबुक डेटा लीक की स्टोरी को जमकर उछाल रही है।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि इराक में 39 भारतीय मारे गए और इस मामले में सरकार का झूठ पकड़ लिया गया। लेकिन उन्होंने डेटा लीक की स्टोरी को सामने लाकर इस मुद्दे को दबा दिया।
राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'समस्या : 39 भारतीय मारे गए। सरकार झूठ बोलते पकड़ी गई।'
और फिर 'समाधान' के तौर पर उन्होंने, 'कांग्रेस और डेटा चोरी की स्टोरी गढ़ दी।'
Problem: 39 Indians dead; Govt on the mat, caught lying.
Solution: Invent story on Congress & Data Theft.
Result: Media networks bite bait; 39 Indians vanish from radar.
Problem solved.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 22, 2018
इसके बाद नतीजा क्या निकला?
राहुल ने कहा, 'नतीजा यह हुआ कि मीडिया नेटवर्क्स ने बाइट लेना शुरू किया और फिर 39 भारतीयों की मौत का मुद्दा रडार से गायब हो गय।'
और इसके साथ ही 'समस्या का समाधान हो गया।'
गौरतलब है कि राज्यसभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इराक के मोसुल में लापता भारतीयों के मारे जाने की पुष्टि की थी। इसके बाद विपक्ष सरकार पर जानकारियां छिपाने को लेकर हमलावर है।
वहीं सरकार का कहना है कांग्रेस इस पूरे मामले का राजनीतिकरण कर रही है। कांग्रेस ने मोसुल में मारे गए 39 भारतीय नागरिकों के लिए आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी दिए जाने की भी मांग की है।
और पढ़ें: फेसबुक डेटा लीक: मार्क जुकरबर्ग ने मानी गलती, दिया सुरक्षा का भरोसा
HIGHLIGHTS
- फेसबुक और डेटा स्टोरी को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
- राहुल ने कहा कि मोसुल मामले में अपना झूठ छिपाने के लिए सरकार ने तैयार की फेसबुक डेटा लीक स्टोरी
Source : News Nation Bureau