logo-image

राहुल गांधी का BJP पर हमला, जनता खुद तय करेगी कौन झूठा

कांग्रेस (Congress) के 135वें स्थापना दिवस पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर बीजेपी को नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) पर घेरने की कोशिश की है.

Updated on: 28 Dec 2019, 11:41 AM

नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) के 135वें स्थापना दिवस पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर बीजेपी को नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) पर घेरने की कोशिश की है. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रामलीला मैदान से भाषण देते हैं कि देश में एक भी डिटेंशन सेंटर नहीं है जबकि मैंने ट्वीट कर उसका वीडियो लोगों के सामने रखा है. अब जनता ही तय करेगी कि कौन झूठ बोल रहा है.

राहुल गांधी ने भाजपा पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि भारत में कोई डिटेंशन सेंटर नहीं हैं और एक वीडियो में डिटेंशन सेंटर्स के दृश्य हैं, इसलिए आप तय करें कि कौन झूठ बोल रहा है.

राहुल गांधी ने इससे पहले ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला था. उन्होंने ट्वीट किया था कि आरएसएस का प्रधानमंत्री भारतमाता से झूठ बोलता है.