कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका में हुए नस्लीय हमले पर चुप्पी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया है। राहुल ने कहा, 'जब हमारे लड़के यूएस में मारे जाते हैं तो नरेंद्र मोदी जी चुप क्यों हैं? क्योंकि मोदीजी झूठ की राजनीति करते हैं।
राहुल गांधी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'मोदी जी 56 इंच सीने की बात करते हैं। जब हमारे लड़के यूएस में मारे जाते हैं तो नरेंद्र मोदी जी चुप क्यों हैं? वो इसलिए चुप हैं क्योंकि वो डरते हैं।'
आपको बता दें अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद नस्लीय हमले बढ़े हैं। पिछले दिनों अलग-अलग घटना में दो भारतीय की अमेरिका में हत्या कर दी गई थी। वहीं एक अन्य घटना में एक शख्स घायल हो गया था।
22 फरवरी को कंसास के ओलेथ में भारतीय नागरिक इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। कुचिभोटला पर गोली चलाने वाला पूर्व नौसिक कथित तौर पर हमले से पहले चिल्लाया था कि 'मेरे देश से निकल जाओ।'
और पढ़ें: अमेरिका में भारतीयों पर हो रहे हमले पर भारत ने जताई चिंता, ट्रंप सरकार ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
उसके बाद अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना में भारतीय मूल के अमेरिकी कारोबारी की हत्या कर दी गई थी। वहीं 4 मार्च को एक अन्य घटना में शुक्रवार को एक नकाबपोश हमलावर ने वॉशिंगटन के केंट शहर में एक सिख पर कथित तौर पर यह कहते हुए गोली चला दी कि 'मेरे देश से चले जाओ।' इस हमले में वह घायल हो गए।
और पढ़ें: लखनऊ एनकाउंटर में घायल हुआ संदिग्ध आतंकी, एडीजी ने कहा- ISIS से जुड़े हो सकते हैं तार
HIGHLIGHTS
- राहुल गांधी ने कहा, जब हमारे लड़के यूएस में मारे जाते हैं तो नरेंद्र मोदी जी चुप क्यों हैं?
- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ने कहा, मोदी इसलिए चुप हैं क्योंकि वो डरते हैं
- अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनने के बाद हुई है दो भारतीयों की हत्या
Source : News Nation Bureau