logo-image

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को किया चैलेंज, कहा- बिना पुलिस किसी यूनिवर्सिटी में जा के दिखाएं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि मोदी सरकार देश को मुद्दों से भटका रही है. अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी पर सरकार चुप हैं.

Updated on: 14 Jan 2020, 12:03 AM

नई दिल्ली:

कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की सोमवार को बैठक हुई. जिसमें नागरिकता संशोधन कानून, यूनिवर्सिटी परिसरों में हिंसा के बाद के हालात और आर्थिक मंदी समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि मोदी सरकार देश को मुद्दों से भटका रही है. अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी पर सरकार चुप हैं. इसके साथ ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चैलेंज देते हुए कहा कि बिना पुलिस किसी यूनिवर्सिटी में जाएं और छात्रों से बातचीत करें. 

मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, 'युवाओं की समस्या का समाधान करने के बजाय नरेंद्र मोदी देश को भटकानें और लोगों को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं. युवाओं की आवाज जायज हैं, इसे दबाया नहीं जाना चाहिए. सरकार को इसे सुनना चाहिए.'

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा, 'नरेंद्र मोदी को युवाओं को यह बताने की हिम्मत होनी चाहिए कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक आपदा क्यों बन गई है ... उनके पास छात्रों के सामने खड़े होने की हिम्मत नहीं है. मैं उन्हें किसी भी विश्वविद्यालय में जाने के लिए चुनौती देता हूं, बिना पुलिस के वहां खड़ा हूं और लोगों को बताऊंगा कि वे इस देश के लिए क्या करने जा रहे हैं.'

वहीं कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बैठक के बाद कहा, 'सरकार ने उत्पीड़न की नीति पर काम कर रही है. सरकार नफरत और सांप्रदायिक आधार पर लोगों को विभाजित करने की कोशिश कर रही है. यह अभूतपूर्व उथलपुथल है. संविधान को कमजोर किया जा रहा है और शासन का दुरुपयोग हो रहा है.कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने लोगों को गुमराह किया.'

इसे भी पढ़ें:JNU में विंटर सेमेस्टर शुरू, आधे से अधिक छात्रों ने हॉस्टल का बकायदा किया भुगतान

सोनिया गांधी ने आगे कहा, 'देशभर में युवा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. तत्काल कारण सीएए और एनआरसी है, लेकिन यह व्यापक निराशा और क्रोध को दिखाता है. यूपी और दिल्ली में पुलिस की प्रतिक्रिया पक्षपातपूर्ण और क्रूर है.'