सीवर में हो रही हजारों लोगों की मौत, PM मोदी आंखें बंद कर बैठे हैं : राहुल गांधी

पश्चिमी दिल्ली में सीवर कर्मचारी अनिल की मौत के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि उनका स्वच्छ भारत अभियान एक खोखला नारा है

पश्चिमी दिल्ली में सीवर कर्मचारी अनिल की मौत के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि उनका स्वच्छ भारत अभियान एक खोखला नारा है

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
सीवर में हो रही हजारों लोगों की मौत, PM मोदी आंखें बंद कर बैठे हैं : राहुल गांधी

पश्चिमी दिल्ली में सीवर कर्मचारी अनिल की मौत के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि उनका स्वच्छ भारत अभियान एक खोखला नारा है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि देश भर में हजारों लोगों की इस प्रकार से मौत हो रही है, लेकिन प्रधानमंत्री आंख बंद कर बैठे हैं.

Advertisment

और पढ़ें : दिल्लीः केजरीवाल सरकार की पहल, पानी/सीवर के नए कनेक्शन सहित इन 100 सेवाएं के लिए नहीं लगाने होंगे ऑफिस के चक्कर

ट्विटर पर राहुल ने लिखा, 'दिल्ली में सीवर में सफाई के दौरान अनिल की दुखद मौत और उनके बेटे की बिलखती हुई फोटो ने विश्व स्तर पर सुर्खियां बटोरी हैं.'

राहुल ने लिखा, 'हमारे प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत अभियान का नारा खोखला है, जब वह सीवर और शौचालय साफ करने वाले ऐसे हजारों लोगों की मौत पर आंखें मूंदे बैठे हैं.'

गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को दिल्ली के डाबरी इलाके में दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के एक नाले की सफाई के दौरान 37 वर्षीय अनिल की मौत हो गई।

एक सप्ताह पहले ही मोती नगर में डीएलएफ कैपिटल ग्रीन्स के एक पाइप के अंदर पांच कर्मचारियों की मौत हो गई.

और पढ़ें : हरियाणा : गुरुग्राम में सीवर की सफाई के दौरान 3 मजदूरों की मौत, 1 घायल

Source : IANS

Prime Minister Narendra Modi sewage workers PM modi rahul gandhi
Advertisment