लंबी पारी खेलने आया हूं ना कि प्रधानमंत्री मोदी की तरह झूठ बोलने: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी केंद्र में सत्ता में आई तो इस सौदे की जांच की जाएगी.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी केंद्र में सत्ता में आई तो इस सौदे की जांच की जाएगी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
लंबी पारी खेलने आया हूं ना कि प्रधानमंत्री मोदी की तरह झूठ बोलने: राहुल गांधी

राहुल गांधी सभा को संबोधित करते हुए

पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को राफेल सौदे में भ्रष्टाचार होने की बात पता होने का दावा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी केंद्र में सत्ता में आई तो इस सौदे की जांच की जाएगी. गांधी ने नागपुर में एक रैली में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लड़ाकू विमान खरीद सौदे में बदलाव किया जिसकी वजह से इसके दाम बढ़ गये. उन्होंने कहा, ‘मैं आपको बता रहा हूं कि चुनाव के बाद जांच शुरू होगी, और चौकीदार जेल में होंगे.’

Advertisment

गांधी ने कहा, ‘रक्षा मंत्रालय का दस्तावेज बताता है कि नरेंद्र मोदी ने मूल सौदे में बदलाव किया और एक विमान 1600 करोड़ रुपये में खरीदा.’

राफेल मुद्दे पर अनिल अंबानी को निशाना बनाते हुए गांधी ने कहा कि रक्षा निर्माण में उद्योगपति की विशेषज्ञता नहीं है, उनका व्यवसाय विफल हो गया और उनके पास धन नहीं है, फिर भी उन्हें ‘सबसे बड़ा’ रक्षा ठेका मिला.

इसे भी पढ़ें: लाल कृष्‍ण आडवाणी के ब्लॉग पर ममता-राहुल खुश तो ये बोले PM नरेंद्र मोदी

उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षी ‘न्याय’ योजना को विशेषज्ञों से विचार-विमर्श करने के बाद ही अंतिम रूप दिया गया.

गांधी ने कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो योजना के तहत गरीब भारतीय परिवारों के खाते में वार्षिक 72 हजार रुपये जमा कराए जाएंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि वह यहां लंबी पारी खेलने आए हैं न कि ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह झूठ बोलने में विश्वास रखते हैं.’

गांधी ने कहा कि विशेषज्ञों से बात करने के बाद ही न्याय योजना के तहत गरीब परिवारों को 72 हजार रुपये वार्षिक देने का वादा किया गया है. कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि योजना को लागू करने से अर्थव्यवस्था प्रभावित नहीं होगी. गांधी ने कहा कि योजना ‘गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक साबित होगी.’ गांधी ने कहा कि झूठ का भंडाफोड़ हो जाता है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस जहां भारत के लोगों के लिए काम करना चाहती है वहीं बीजेपी खोखले वादे करती है.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi rahul gandhi lok sabha election 2019 Nagpur
      
Advertisment