राहुल गांधी ने कहा- मिस्टर पीएम, अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है, तेजी से आ रही मंदी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर वार किया है. देश की अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार को निशाने पर लेते आ रहे हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर वार किया है. देश की अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार को निशाने पर लेते आ रहे हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
राहुल गांधी ने कहा- मिस्टर पीएम, अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है, तेजी से आ रही मंदी

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर वार किया है. देश की अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार को निशाने पर लेते आ रहे हैं. एक बार फिर से कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर जुबानी हमला करते हुए कहा, 'मिस्टर पीएम, अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है और लगता है कि सुरंग के अंत में कोई रोशनी नहीं है.'

Advertisment

राहुल गांधी ने आगे कहा, 'अगर आपके अक्षम वित्त मंत्री कहते हैं कि आप प्रकाश में हो तो मेरा विश्वास कीजिएगा, यह पूर्ण गति से आ रही है मंदी की ट्रेन हैं.'

एक दिन पहले राहुल गांधी ने एक खबर का हवाला देते हुए भी ट्वीट किया 'नोटबंदी और जीएसटी जैसे कदम मोदी सरकार की अकुशलता और सोच की कमी के सटीक उदाहरण हैं. उसके संवेदनहीन रवैये ने भारतीय अर्थव्यवस्था को मंदी के कगार पर ला खड़ा किया है.'

इसे भी पढ़ें:महाराष्ट्र में सीएम फडणवीस ने शुरू की महाजनादेश यात्रा, राजनाथ सिंह ने कहा- फिर से जनादेश देकर विकास का रास्ता खोले

राहुल गांधी ने जिस दो खबरों का हवाला दिया है, उसमें एक नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) का है जिसमें कैग ने जीएसटी के अपने पहले ऑडिट में कहा है कि सरकार इसे लागू करने से पहले एक व्यवस्था बनाने में विफल रही जिसके कारण टैक्स रेवेन्यू कम रहा है. जबकि दूसरी खबर अर्थव्यवस्था को लेकर है, जिसमें कहा गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था गिर रही है.

congress rahul gandhi Narendra Modi Economic corridor
Advertisment