logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- हमारे देश में अवैध निर्माण...

सेटेलाइट से जारी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में एक नया गांव बसाया है.

Updated on: 21 Jan 2021, 03:31 PM

नई दिल्ली :

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने भारत चीन की सीमा पर अरुणाचल प्रदेश के एक द्वीप को लेकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार को घेरते हुए लिखा है, 'कट्टुपल्ली बैरियर द्वीप पर पोर्ट पर निर्माण कार्य अवैध है लेकिन मोदी सरकार इसका निर्माण सुनिश्चित कर रही है. मोदी सरकार का हमारे देश को उनके धनी पूंजीवादी मित्रों को सौंपना जारी है.'

आपको बता दें कि भारत के चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में चल रहे सीमा विवाद के बीच अरुणाचल प्रदेश में एक नया विवाद खड़ा होता हुआ दिखाई दे रहा है. सेटेलाइट से जारी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में एक नया गांव बसाया है, जहां लगभग 100 घर बने हुए दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले साल 1 नवंबर, 2020 को ली गई इन तस्वीरों को लेकर जब कई एक्सपर्ट्स से बात की गई तो उन्होंने भी इस बात की पुष्टि की थी कि ये निर्माण कार्य भारत की सीमारेखा के भीतर हो रहे हैं. आपको बता दें कि ये निर्माण कार्य भारत-चीन सीमारेखा से भारत की ओर लगभग 4.5 किमी तक अंदर हो रहा है.