राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- सरकारी कर्मचारी की हालत पस्त, सरकार के पूंजीपति मित्र मुनाफे में मस्त

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने महंगाई को लेकर शुक्रवार को मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधा है और दावा किया कि महंगाई भत्ता रुकने से सरकारी कर्मचारियों की हालत पस्त है...

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने महंगाई को लेकर शुक्रवार को मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधा है और दावा किया कि महंगाई भत्ता रुकने से सरकारी कर्मचारियों की हालत पस्त है...

author-image
Deepak Pandey
New Update
rahul

राहुल गांधी( Photo Credit : फाइल फोटो )

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने महंगाई को लेकर शुक्रवार को मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधा और दावा किया कि महंगाई भत्ता रुकने से सरकारी कर्मचारियों की हालत पस्त है, लेकिन सरकार के ‘पूंजीपति मित्र’ मुनाफा कमाने में मस्त हैं.

Advertisment

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, ‘खाद्य पदार्थ की महंगाई दर 11.1 फीसदी के पार! लेकिन मोदी सरकार सेंट्रल पीएसयू कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने की बजाय रोक रही है.’ उन्होंने दावा किया कि ‘सरकारी कर्मचारियों की हालत पस्त, पूंजीपति मित्र मुनाफ़ा कमाने में मस्त!’ 

राहुल गांधी ने मनरेगा के तहत काम करने वालों को पैसे मिलने में हो रही दिक्कत से जुड़ी एक खबर का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि इस सरकार में गरीबों के अधिकार कुचले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले किया तुग़लकी लॉकडाउन, करोड़ों मज़दूरों को सड़क पर ले आए। फिर उनके एकमात्र सहारे मनरेगा की कमाई को बैंक से निकालना दूभर किया. सिर्फ़ बातों की है मोदी सरकार, कुचल रही ग़रीबों के अधिकार.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी महंगाई के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया कि महंगाई ने जनता के बजट में आग लगा दी है, और मोदी सरकार कीमत 100 फीसदी बढ़ने का इंतज़ार कर रही है, क्योंकि नए क़ानून में यह भाजपा ने लिखा है. अबकी बार, कालाबाज़ारी कराने वाली सरकार.’ 

Source : News Nation Bureau

congress rahul gandhi Modi Government government employee
      
Advertisment