/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/20/61-rahul.jpg)
खाट सभा के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर बड़ा हमला बोला है। कानपुर देहात में एक खाट सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने बीजेपी और आरएसएस को सत्ता प्रेमी बताया। जनसभा में आए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ''बीजेपी और आरएसएस के लोगों को न गाय से प्यार है, न धर्म से, इनको सिर्फ सत्ता से प्यार है।
BJP और RSS के लोग धर्म की दलाली करते हैं।इनको न गाय से प्यार है,न धर्म से,इनको सिर्फ सत्ता से प्यार है-कानपुर देहात pic.twitter.com/uSx56L7Wzd
— Office of RG (@OfficeOfRG) September 20, 2016
इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को भी कठघरे में खड़ा किया। राहुल ने कहा, ''मुलायम सिंह नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोल सकते, क्योंकि इनका रिमोट कंट्रोल सीबीआई और मोदी जी के पास है।''
झूठे वायदे से प्रदेश की तरक्की नहीं होगी।5साल में प्रदेश बदल सकता है।आप कांग्रेस को मौका दीजिये-खाट सभा,कानपुर देहात pic.twitter.com/tZhtVTTdG7
— Office of RG (@OfficeOfRG) September 20, 2016
मुलायम सिंह पर करारा हमला करते हुए कहा, ''जब भी भाजपा के खिलाफ लड़ने की बात आती है मुलायम सिंह जी बैठे नज़र आते हैं, हमें बिहार में भी नुकसान पहुँचाने की कोशिश की थी।"
जब भी भाजपा के खिलाफ लड़ने की बात आती है मुलायम सिंह जी बैठे नज़र आते हैं, हमें बिहार में भी नुकसान पहुँचाने की कोशिश की थी - राहुल गाँधी pic.twitter.com/FsTCn2Tn8Q
— INC India (@INCIndia) September 20, 2016
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि झूठे वायदों से प्रदेश की तरक्की नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पांच साल में प्रदेश बदल सकता है।
कांग्रेस पार्टी को वोट देने के लिए वहां मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक बार यूपी में कांग्रेस को मौका दीजिए राज्य की तस्वीर बदल जाएगी।