कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर बड़ा हमला बोला है। कानपुर देहात में एक खाट सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने बीजेपी और आरएसएस को सत्ता प्रेमी बताया। जनसभा में आए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ''बीजेपी और आरएसएस के लोगों को न गाय से प्यार है, न धर्म से, इनको सिर्फ सत्ता से प्यार है।
इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को भी कठघरे में खड़ा किया। राहुल ने कहा, ''मुलायम सिंह नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोल सकते, क्योंकि इनका रिमोट कंट्रोल सीबीआई और मोदी जी के पास है।''
मुलायम सिंह पर करारा हमला करते हुए कहा, ''जब भी भाजपा के खिलाफ लड़ने की बात आती है मुलायम सिंह जी बैठे नज़र आते हैं, हमें बिहार में भी नुकसान पहुँचाने की कोशिश की थी।"
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि झूठे वायदों से प्रदेश की तरक्की नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पांच साल में प्रदेश बदल सकता है।
कांग्रेस पार्टी को वोट देने के लिए वहां मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक बार यूपी में कांग्रेस को मौका दीजिए राज्य की तस्वीर बदल जाएगी।