अमित शाह के बापू पर दिए बयान पर राहुल गांधी का पलटवार, कहा देश जानता है जवाब देने की जरूरत नहीं

राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा इन्हें जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है

राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा इन्हें जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
अमित शाह के बापू पर दिए बयान पर राहुल गांधी का पलटवार, कहा देश जानता है जवाब देने की जरूरत नहीं

महात्मा गांधी को बनिया कहे जाने पर राहुल गांधी ने अमित शाह पर साधा निशाना( फोटो: ANI)

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को चतुर बनिया कहे जाने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी शाह पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा इन्हें जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है, पूरा देश जानता है गांधी जी कौन हैं, अंग्रेज जानते थे गांधी जे कौन थे, कौन देश की आजादी के लिए जेल गया और किसने सिर्फ चिट्ठी लिखी।

Advertisment

छत्तीसगढ़ के एक कार्यक्रम में अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था, 'ये पार्टी कभी सिद्धांतों पर आधारित पार्टी नहीं रही। यह तो देश को आजादी दिलाने के खास मकसद से गठित संगठन था। इसलिए महात्मा गांधी ने कांग्रेस को खत्म करने के लिए कहा था।' इसी क्रम में शाह ने कहा था, 'महात्मा गांधी दूरदर्शी के साथ ही बहुत 'चुतर बनिया' थे उनको मालूम था कि आगे क्या होने वाला है। उन्होंने आजादी के तुरंत बाद कहा था कि कांग्रेस पार्टी को खत्म कर देना चाहिए। ऐसा महात्मा गांधी ने इसलिए कहा था क्योंकि कांग्रेस की कोई निश्चित विचारधारा नहीं थी। उसके पास देश और सरकार चलाने के लिए कोई सिद्धांत ही नहीं था।'

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को मंदसौर दौरे की नहीं मिली अनुमति, कांग्रेस ने मांगा शिवराज सरकार का इस्तीफा

अमित शाह के इस बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अमित शाह से माफी की मांग की है। कांग्रेस के मुताबिक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर अमित शाह ने उनका अपमान किया है। शाह के इस बयान के बाद देश में राजनीति गर्मा गई थी।

ये भी पढ़ें: वित्त मंत्री अरुण जेटली का बयान- राज्य सरकारें अपने खर्चे पर करें किसानों का कर्ज माफ

HIGHLIGHTS

  • महात्मा गांधी को चतुर बनिया कहने पर राहुल ने अमित शाह पर साधा निशाना
  • राहुल गांधी ने कहा देश जानता है इन्हें बताना की जरूरत नहीं

Source : News Nation Bureau

congress amit shah rahul gandhi Mahatma Gandhi
Advertisment