कर्नाटक ड्रामे पर पहली बार बोले राहुल गांधी, BJP राज्य सरकारों को गिराने में करती है धनबल का प्रयोग

कर्नाटक ड्रामे बोले राहुल गांधी, BJP राज्य सरकारों को गिराने में करती है धनबल का प्रयोग

कर्नाटक ड्रामे बोले राहुल गांधी, BJP राज्य सरकारों को गिराने में करती है धनबल का प्रयोग

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
कर्नाटक ड्रामे पर पहली बार बोले राहुल गांधी, BJP राज्य सरकारों को गिराने में करती है धनबल का प्रयोग

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कर्नाटक सियासी ड्रामे पर पहली बार राहुल गांधी का बयान आया है. राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी ऐसे मामलों में धनबल का प्रयोग करती है. वह राज्य सरकारों को गिराने के लिए ऐसा करती है. हम पहले भी यह देख चुके हैं बीजेपी उत्तर पूर्व राज्यों मेें ऐसा कर चुकी है.

Advertisment

वहीं अहमदाबाद में एक मानहानि के मामले में आज राहुल गांधी को जमानत मिली जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि वो इस बात से खुश हैं कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने उन्हें उनकी वैचारिक लड़ाई को जारी रखने और उसे जनता के बीच ले जाने के लिए एक मंच प्रदान किया है. राहुल यहां अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक से संबंधित मानहानि के मामले के सिलसिले में पहुंचे थे.

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'मेरे राजनीतिक विरोधियों आरएसएस/भाजपा द्वारा मेरे खिलाफ दायर एक अन्य मामले में पेश होने के लिए मैं आज यहां अहमदाबाद आया हूं.'
उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं उन्हें यह मंच प्रदान करने के लिए और यह अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं, जिसके जरिए मैं उनके खिलाफ मेरी वैचारिक लड़ाई को जनता के बीच ले जा सकता हूं.'

BJP rahul gandhi Karnataka Political Drama Rahul alleged on BJP Rahul attack on BJP in Karnatak Political drama
      
Advertisment